छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में वोटर्स और मतदानकर्मियों का किया जाएगा सम्मान

सूरजपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन किए गए हैं. इस दौरान मतदाताओं और मतदानकर्मियों का सम्मान किया जाएगा.

By

Published : Jan 23, 2021, 9:55 PM IST

poll workers will be honored in Surajpur
राष्ट्रीय मतदाता दिवस

सूरजपुर: 25 जनवरी 2021 को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन होना है. कार्यक्रम में मतदाताओं और मतदान कर्मियों सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

पढ़ें-यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने सड़क सुरक्षा महीना का शुभारंभ

'सभी मतदाता बने सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक'

वोटर आईडी कार्ड और बैच प्रदान कर नए मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा. निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा. सूरजपुर जिले में पुरुष मतदाता 27,3804 और महिला मतदाता 27,6766 है. जिले में कुल 55,5070 मतदाता है. वहीं 11वें राष्ट्रीय मतदान दिवस के लिए 'सभी मतदाता बने सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक थीम निर्धारित की गई है. प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए नियुक्त बीएलओ द्वारा मतदान केंद्र पर मतदाता दिवस आयोजित किया जाएगा. जिनमें नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details