सूरजपुर:आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसमें सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी.
सूरजपुर में ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
दरअसल सूरजपुर के पुरवा में बाइक में सवार एक ही परिवार के 3 लोग अपने खेत जा रहे थे, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार निशा राजवाड़े ट्रक के नीचे में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, बाइक सवार 7 वर्षीय बच्चा और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी.
ग्रामीणों ने रोड जाम किया
मामले की जानकारी विश्रामपुर पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंच गई. जहां ग्रामीणों ने कुरवा मार्ग को जाम कर दिया.हालांकि पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन बंद कर दिया. पुलिस के दमकल वाहन बुलाकर ट्रक में लगी आग को बुझाया और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भेज दिया.
पढ़ें:कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर लाश मिलने से सनसनी
घटना के बाद ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जिले में सोमवार से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हुआ है तो वहीं जिले में रोजाना तेज रफ्तार का कहर के कारण मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां यातायात जागरूकता को लेकर फिलहाल सूरजपुर की पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही है तो वहीं पिछले 4 दिनों से सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.