छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सूरजपुर: गांव के परिसीमन को लेकर ग्रामीणों ने निकाली रैली

By

Published : Nov 8, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Nov 8, 2019, 2:01 PM IST

सूरजपुर में गांववालों ने रैली निकालने के साथ ही प्रदर्शन किया.

सीमांकन को लेकर ग्रामीणों ने निकाली रैली

सूरजपुर: पंचायत चुनाव को लेकर अब ग्रामीण अंचलों में भी सियासत तेज होने लगी है. गांव के परिसीमन को लेकर ग्रामवासियों ने रैली निकालने के साथ ही उग्र आंदोलन किया. ग्रामीण एक हफ्ते के भीतर जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल कलेक्टर की समझाइश के बाद मामला शांत है.

गांव के परिसीमन को लेकर ग्रामीणों ने निकाली रैली

ग्रामीणों ने ओडगी जनपद के कालामांजन समेत दर्जनों गांव के परिसीमन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसी मामले को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को ओडगी मुख्यालय में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण आक्रोशित नजर आए. वहीं ग्रामीणों को शांत कराने में प्रशासनिक अमले को मशक्कत करनी पड़ी.

ग्रामीण नेताओं का कहना है कि 'पंचायतों के नए परिसीमन अव्यवहारिक है. 15-15 किलोमीटर की दूरी वाली पंचायतों को भी नए परिसिमन में मनमानीपुर्वक जोड़ा गया है, जिसे लेकर आपत्ति है और इसका सुधार नहीं हुआ तो सात दिनों के बाद जिला मुख्यालय में सर्वदलीय मंच के बैनर तले उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Nov 8, 2019, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details