सूरजपुरः जिले में 15 नोटरी के पदों को भूपेश सरकार ने मंजूरी दी है. सूरजपुर के जिला और सत्र न्यायालय में केवल तीन नोटरी कार्य कर रहे थे. नोटरी संबंधित कार्यों का भारी दबाव बना रहता था. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब नोटरी पद की मंजूरी मिलते ही लोगों की परेशानी कम हो गई है.
नोटरी पद के लिए हुई थी मांग
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला सत्र न्यायालय और तहसील कार्यालयों में भी नोटरी के पद के लिए मांग की गई थी. इसके बाद सरकार ने 15 नए नोटरी पदों की मंजूरी दी है. जिला और सत्र न्यायालय में पांच नए नोटरी, भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर, प्रेम नगर और रामानुज नगर तहसील में दो-दो नोटरी पदों की मंजूरी दी गई है. जिलेवासियों को अब काफी राहत मिलेगी.