छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सूरजपुर: कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

By

Published : Apr 8, 2020, 3:22 PM IST

सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर वहां मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने जिला अस्पताल के स्टाफ को अलर्ट रहने को कहा.

surajpur-collector-inspected-the-district-hospital
सूरजपुर कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

सूरजपुर:कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को जिला अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल स्टाफ से बातचीत की और अलर्ट रहने को कहा.

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूरजपुर कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपातकालीन चिकित्सा केंद्र, आइसोलेशन वार्ड, दवा वितरण केंद्र, पैथोलॉजी लैब, टीकाकरण, रिसेप्शन सहित विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए निर्देश

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आइसोलेशन केंद्र की स्थापना की गई है. कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि अगर आने वाले समय में आइसोलेशन वार्ड की ज्यादा जरूरत पड़ती है, तो अतिरिक्त बेड की तत्काल व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया है. उन्होंने सभी वार्डों को दुरुस्त करने और मरीजों के खाने-पीने की लही देखभाल करने को कहा है. कलेक्टर ने जरूरी सामग्री समय पर उपलब्ध कराने, आइसोलेटेड व्यक्ति और उसके परिवार के लिए अलग से व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने की अपील

कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात रखने को कहा है. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सीएचएमओ सहित सभी डॉक्टर्स-नर्सेज और अस्पताल स्टाफ की तारीफ की है, साथ ही ड्यूटी पर डटे रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details