प्रतापपुर/सुरजपुर:विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर में बाल मेला का आयोजन किया गया. जिसमें कई स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और कई प्रकार के प्रयोग भी किए.
बाल दिवस पर आंचलिक क्षेत्र में हुआ विज्ञान मेले का आयोजन
बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों के लिए अपूर्व विज्ञान और बाल मेला का आयोजन किया था. प्रतिभागियों के प्रयोगों को भरपूर सराहना मिला.
बाल दिवस के अवसर पर संस्था के प्रचार्य केआर सांडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रचार्य ने संस्था के छात्र छात्राओं को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन गाथा के बारे में विस्तार से बताया. वहीं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. अपूर्व विज्ञान और बाल मेला के आयोजन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर के अलावा क्षेत्र के अन्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रतिभागी शामिल हुए.
आयोजन की हुई सराहना
इस कार्यक्रम में बच्चों के किए प्रयोग अद्भुत थे. बच्चों के इन प्रयोगों का सभी विद्यालयों से आए शिक्षकों, प्रचार्य एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने अवलोकन कर सराहना किया. कार्यक्रम के अंत में अपूर्व विज्ञान मेला और बाल मेला में शामिल प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.