छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: भले ही 24 जून से स्कूल खुल गए हो, लेकिन यहां अभी भी लगा है ताला

शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से अब तक यह स्कूल नहीं खुला है. शिक्षकों के गैरहाजिर की वजह से यहां बच्चे अब भी स्कूल के बाहर खेलते दिख रहे हैं. इन बच्चों को ये भी नहीं पता कि प्रदेश में स्कूल 24 जून से ही खुल गए हैं.

स्कूल में लगा ताला

By

Published : Jun 27, 2019, 4:23 PM IST

सूरजपुर: 24 जून से प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूल खुल गए हैं. सभी स्कूलों में पढ़ाई भी शुरू हो गई है, लेकिन जिले के खडोली गांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों की मनमानी की वजह से अब तक स्कूल का ताला नहीं खुल पाया है. इससे बच्चे खासे परेशान हैं. मामला ओडगी ब्लॉक के प्राथमिक शाला असनाढोढी और माध्यमिक स्कूल खडोली का है.

शिक्षा विभाग की लापरवाही

शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से अब तक यह स्कूल नहीं खुला है. शिक्षकों के गैरहाजिर की वजह से यहां बच्चे अब भी स्कूल के बाहर खेलते दिख रहे हैं. इन बच्चों को ये भी नहीं पता कि प्रदेश में स्कूल 24 जून से ही खुल गए हैं.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
शिक्षकों की लापरवाही से स्थानीय ग्रामीण, तो नाराज हैं. वहीं मामले में ETV भारत के हस्तक्षेप के बाद सरपंच अब विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात कह रहे हैं. वहीं इस मामले में सीईओ का कहना है कि उनकों इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details