सूरजपुर : जिले में पुलिस विभाग ने सोमवार को यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया. इसी के तहत सभी आम नागरिकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने यातायात सुरक्षा को लेकर आम लोगों को जागरूक किया. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधिनियों ने भी लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील की.
सूरजपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह में SP ने किया लोगों को जागरूक
सूरजपुर में पुलिस विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया, जिसमें लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, 'यातायात जागरुकता के लिए हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाता है, जिससे लोग सतर्क हों और लोगों की जान बचे, क्योंकि समय अनमोल नहीं है जान अनमोल है. इसे बचाएं और सड़क पर चलते वक्त बाइक सवारों से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील की.
प्रेमनगर विधायक रहे मौजूद
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.