सूरजपुर: जिले में प्रशासन लॉकडाउन के बीच काफी सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. शासन भी गरीब वर्ग को राहत देने की हरसंभव कोशिश कर रहा है. वहीं कई दिनों से पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि कोरोना महामारी के बीच भी व्यवसायी पीडीएस का चावल आम लोगों से खरीदकर राइस मिलर्स को बेच रहे हैं, जिसे राइस मिलर्स फिर से पैक कर विभाग को बेच रहे हैं.
लॉकडाउन के बीच कालाबाजारी, व्यवसायी के घर खाद्य विभाग का छापा
सूरजपुर जिला प्रशासन और खाद्य विभाग ने लॉकडाउन के बीच मुखबिर की सूचना पर एक व्यवसायी के घर छापेमारी की है. व्यवसायी अपने घर पर पीडीएस का चावल आम लोगों से खरीदकर राइस मिलर्स को बेच रहा था, जिसकी सूचना पर छापेमारी कर लाखों के चावल लदे ट्रक को जब्त किया गया है.
व्यवसायी के घर पुलिस का छापा
मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने गल्ला व्यवसायी के घर छापा मारा और एक ट्रक सहित लाखों का चावल जब्त किया है. इससे कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वाले व्यवसायियों में हड़कंप है. वहीं पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले आई है और पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है. खाद्य विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ भी कहना सम्भव होगा, अभी जांच जारी है.