सूरजपुर:जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत जिला अस्पताल के पास सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें रायपुर से आई नशा मुक्ति अभियान की लीगल एडवाइजर ख्याति जैन ने नशा मुक्ति के फायदे बताते हुए लोगों को जागरूक किया.
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम कलेक्टर दीपक सोनी की मौजूदगी में आयोजित किया गया. इस दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सी, कार्यशाला के नोडल अधिकारी डॉक्टर राजेश पैकरा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर मौजूद रहे.