छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अभियान चलाकर सूरजपुर को नशा मुक्त बनाने की पहल

सूरजपुर को तंबाकू मुक्त जिला बनाने के लिए सोमवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में नशा मुक्ति अभियान की लीगल एडवाइजर ख्याति जैन की ओर से नशा मुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.

National tobacco control program organized in Surajpur
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Feb 25, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 9:40 PM IST

सूरजपुर:जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत जिला अस्पताल के पास सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें रायपुर से आई नशा मुक्ति अभियान की लीगल एडवाइजर ख्याति जैन ने नशा मुक्ति के फायदे बताते हुए लोगों को जागरूक किया.

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम कलेक्टर दीपक सोनी की मौजूदगी में आयोजित किया गया. इस दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सी, कार्यशाला के नोडल अधिकारी डॉक्टर राजेश पैकरा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर मौजूद रहे.

नशा मुक्त जिला बनाने का प्रयास

इस कार्यक्रम में जिले में युवाओं को नशे की ओर जाने के लिए किस तरह रोका जाए और कैसे स्कूलों के आसपास तंबाकू बिक्री पर रोक लगाई जाए उस पर चर्चा की गई. इसके साथ ही नशे के लिए उपयोग करने वाले प्रजेक्ट के बारे में बताया गया, ताकि सूरजपुर जिला नशा मुक्त हो सके और इसके लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने कार्य योजना बनाकर काम करने की बात कही.

Last Updated : Feb 25, 2020, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details