छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर की नर्सरी में लगी भीषण आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

सूरजपुर नगर पालिका के शिव पार्क उद्यान के पास नर्सरी में आग लग गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

surajpur
सूरजपुर

By

Published : May 5, 2021, 9:47 AM IST

सूरजपुर: जिले के नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पास की एक नर्सरी में देर शाम भीषण आग लग गई. स्थानीय पार्षद की मदद से मौके पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया.

नगर पालिका सूरजपुर के शिव पार्क उद्यान के पास नर्सरी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि उसपर काबू पाना मुश्किल हो गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने आगजनी की जानकारी वार्ड के पार्षद संतोष सोनी को दी. उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. स्थानीय पार्षद संतोष सोनी ने बताया कि आगजनी की जानकारी तुरंत मिल जाने से आग बुझाने में उन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगा. थोड़ी देर और हो जाती तो आग नजदीक के रिहायशी इलाके में पहुंचने का खतरा था. जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.

सूरजपुर के एक नर्सरी में लगी भीषण आग

पेंड्रा में कृषि मंडी के पीछे झाड़ियों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

रायपुर के पोहा गोदाम में लगी आग

गुढ़ियारी इलाके के मच्छी तालाब के पास 26 अप्रैल को एक गोदाम में आग लग गई थी. सुबह करीब 10 बजे के आस-पास की घटना बताई जा रही है. शटर के नीचे से आ रहे धुंआ निकलते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने भट्‌टी की तरह तप रहे शटर को सावधानी से उठाया. जिसके बाद अंदर धधक रही आग की लपटों पर कड़ी मेहनत के बाद काबू पाया गया. हालांकि तब तक गोदाम में रखे सारे समान जलकर खाक हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details