सूरजपुर:प्रदेश सरकार के योजना के तहत जिले में किसानों की समृद्धि के लिए और बाजार में खाद्यान्नों का अच्छे मूल्य पर विक्रय के लिए फूड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की स्थापना की गई है. बुधवार को फूड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. जिसका कलेक्टर दीपक सोनी ने शुभारंभ किया.
सूरजपुर: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पहल
बुधवार को फूड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. कलेक्टर दीपक सोनी ने इसका शुभारंभ किया.
फूड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की स्थापना
इस पहल से जिले के किसानों को अलग-अलग फसलों को बड़े बाजारों में विक्रय कर स्थानीय बाजारों से ज्यादा दाम प्राप्त करने की कवायद की जा रही है. इस कंपनी में अब तक 270 उत्पाद समूह के अंतर्गत 6 हजार 510 किसानों को सदस्य बनाया गया है.
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे. उन्होंने कई प्रकार के फसलों की जानकारी ली. इसके साथ ही कलेक्टर दीपक सोनी ने किसानों को प्रशस्ति पत्र दिया.
Last Updated : Feb 26, 2020, 11:41 PM IST