छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जिले के प्रभारी मंत्री पी दयानंद ने उठाया बोटिंग का लुत्फ

By

Published : Jan 13, 2020, 12:03 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 3:16 PM IST

जिले के प्रभारी मंत्री पी दयानंद ने सूरजपुर के केनापारा पर्यटक स्थल पहुंचे कर बोटिंग को लुत्फ उठाया.

जिले के प्रभारी मंत्री पी दयानंद ने की बोटिंग
जिले के प्रभारी मंत्री पी दयानंद ने की बोटिंग

सूरजपुर: प्रभारी सचिव पी दयानंद जिले के केनापारा पर्यटक स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केज कल्चर में बोटिंग का लुत्फ उठाया.

दरअसल, SECL विश्रामपुर के बंद पड़े पोखरी खदानों में से एक खदान एनएच से सटा हुआ है, जिसे जिला प्रशासन ने डीएमएफ मद से पर्यटक स्थल में तब्दील कर दिया है. जंगलों के बीच मौजूद केनापारा पर्यटक इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसे देखने और बोटिंग का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहां आ रहे हैं.

प्रभारी मंत्री पी दयानंद ने उठाया बोटिंग का लुत्फ

इस पोखरी को महिला स्वयं सहायता समूह को दिया गया है, ताकि वे बोटिंग के साथ-साथ मत्स्य पालन भी कर सके. ऐसा करने की वजह महिलाओं की आमदानी को बढ़ावा देना है.

केनापारा पर्यटक को देखने के बाद सूरजपुर जिले के प्रभारी सचिव पी. दयानंद ने कहा कि जैसा सुना था उससे भी अच्छी व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था को देखकर प्रभारी सचिव ने जिला प्रशासन और उनकी टीम को बधाई दी. साथ ही यह भी कहा कि, 'सूरजपुर सूरज की तरह चमकता दिख रहा है और हम सूरजपुर जिले के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे'.

Last Updated : Jan 13, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details