सूरजपुर:जिले का एकमात्र टोल प्लाजा कई सालों से बन कर तैयार है, जिसका शुभारंभ 28 अक्टूबर को किया गया. सूरजपुर जिला मुख्यालय के एनएच 43 मार्ग में पचिरा में टोल प्लाजा को आनन-फानन में शुरू कर दिया गया है, लेकिन अब इस टोल नाका को लेकर स्थानीय लोग परेशान नजर आ रहे हैं. टोल प्लाजा के शुरू होते ही कई समस्याओं और शिकायतों का दौर भी चल पड़ा. अभी से ही टोल प्लाजा में अवैध वसूली किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं.
लोगों के मुताबिक कार से एक तरफ जाने के 30 रुपए लगते हैं, तो वहीं आने-जाने दोनों का एक साथ देने पर 40 रुपए लगते हैं. लेकिन यहां 60 रुपए वसूला जा रहा है. नया टोल प्लाजा होने की वजह से अबतक पास की सुविधा नहीं हो पाई है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना कर चुके हैं.
कई लोगों का कहना यह भी है कि आनन-फानन में टोल नाका चालू कर दिया गया है. यहां सुविधाओं का अभाव भी है. नागरिकों का यह भी कहना है कि बिना जानकारी के टोल नाका चालू कर दिया गया है.