सुकमा: जिले में तीन हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. माचकोट LGS सदस्य मंगल राम, करीगुंडम RPC में दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन अध्यक्ष सोड़ी गंगा और गादीरास इलाके में सक्रिय गोंचे धुरवा ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया है. नक्सलियों ने ASP सिद्धार्थ तिवारी और CRPF सेंकेड बटालियन के कमांडेंट ताशी ग्यालिक की उपस्थिति में नक्सल सेल कार्यालय में आत्मसमर्पण किया है.
हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण ASP तिवारी ने बताया कि तीनों हार्डकोर नक्सली कई छोटी-बड़ी नक्सल वारदातों में शामिल थे. आदिवासियों पर लगातार बढ़ती नक्सली हिंसा और भेदभाव पूर्ण रवैए से परेशान होकर तीनों नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटाने का पुलिस ने दावा किया है.
अफसरों ने बताया कि सरेंडर नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि के अलावा शासन की ओर से राहत और पुनर्वास नीति का लाभ भी दिया जाएगा.
सरपंच की हत्या का आरोपी है मंगल
ASP सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि दरभा इलाके का रहने वाला मंगल साल 2016 में नक्सली संगठन से जुड़ा था. संगठन से जुड़ने के बाद साल 2017 में कुम्माकोलेंग सरपंच पांडूराम नाग की हत्या की थी. इसके अलावा साल 2018 में दलदली के पास हुए एनकाउंटर और लूलेर गांव के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे मशीन और वाहनों में आगजनी करने की वारदात में वह शामिल था.
आठ साल से नक्सली संगठन में सक्रिय रहा गंगा
ASP ने बताया कि साल 2011 नक्सली आश्रम शिक्षक के तौर पर गंगा नक्सली संगठन में जुड़ा था. गंगा साल 2012 में पालोड़ी तालाब के पास हुए एनकाउंटर में शामिल था. इस एनकाउंटर में 8 जवानों की शहादत हुई थी. वहीं 2014 में वेलक न गुड़ा के पास हुई फायरिंग और साल 2015 में करीगुंडम के ग्रामीण सोड़ी सोमा और निर्मलगुड़ा के ग्रामीण राममूर्ति की हत्या करने की वारदात में गंगा की महत्वपूर्ण भूमिका थी.
पढ़े:कांकेर में ट्रक से टकराई कार, 2 लोगों की मौत, 4 गंभीर
बीजापुर में PM प्रवास के दौरान कैंप में किया था IED ब्लास्ट
ASP ने बताया कि साल 2012 में गोंचे धुरवा को तत्कालीन बड़ेसेट्टी LOS कमांडर माड़वी भीमे ने नक्सली संगठन से जोड़ा था. पिछले साल बीजापुर में PM नरेंद्र मोदी के प्रवास के दौरान जिले के बोरगुड़ा में सुरक्षाबलों के बैरकों को IED विस्फोट कर उड़ाने की नक्सली वारदात को अंजाम दे चुका है. इसके अलावा जिला मुख्यालय के सोड़ी पारा में सरपंच कलमू धुरवा की हत्या की नक्सली वारदात में गोंचे शामिल था. इसके साथ ही मूलेर के पास हुए एनकाउंटर और फुलबगड़ी इलाके में हुए IED ब्लास्ट में भी गोंचे शामिल था.