छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सुकमा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, हेलीकॉप्टर से भेजे गए मतदानकर्मी

By

Published : Feb 1, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 12:11 AM IST

कोंटा जनपद पचांयत में होने वाले चुनाव को लेकर मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है.

Polling worker sent by helicopter at sukma
22 बूथों के लिए हेलीकॉप्टर से भेजे गये मतदानकर्मी

सुकमा : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को जिले के कोंटा जनपद पचांयत में चुनाव होने है. इसके लिए मतदान दल को रवाना किया गया है. 57 दलों को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को कोंटा तहसील कार्यालय से मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया. इनमें 22 दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया है.

सुकमा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी

सुकमा के नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए करीब 22 मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है. इन दलों के लिए मतदान केन्द्रों के नजदीक पुलिस और अर्धसैनिक बलों के बेस कैंपों में ठहराने की व्यवस्था की गई है.

कोंटा जनपद में चुनाव की तैयारियां पूरी

  • कोंटा जनपद में 124 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
  • 55 हजार 6 सौ 29 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
  • महिला मतदाताओं की संख्या 26,010है. पुरूष मतदाताओं की संख्या 26,618 है.
  • 70 फीसदी मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित हैं.
  • एक जनपद सदस्य और 15 सरपंच निर्विरोध चुने गए.
  • कोंटा जनपद पंचायत के 19 जनपद सदस्य में से आरगटटा निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.
  • 18 जनपद सदस्यों के लिए कोंटा में निर्वाचन होना है. जिसमें 47 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
Last Updated : Feb 2, 2020, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details