सुकमा: नगर पालिका परिषद के नए निर्वाचित अध्यक्ष राजू साहू बड़ी चुनौतियों का सामना कर सफलता को हासिल किया है. निजी बस ट्रैवल्स में उन्होंने साल 2004 से बतौर बुकिंग एजेंट के रूप में काम शुरू किया था. छात्र जीवन से ही राजनीति में लगाव होने के कारण वे NSUI में शामिल हुए. राजू साहू ने बताया कि 'शहर का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है. लगातर 10 सालों से पार्षद रहते हुए भी राजू निजी बस ट्रेवल्स में बुकिंग एजेंट का काम करते आ रहे हैं'.
राजू ने भाजपा के क्षेत्र में लगाई सेंध
राजू साहू ने सुकमा नगरपालिका के अलग-अलग वार्डों से जीत हासिल की है. पहली बार राजू शबरी नगर वार्ड से चुनाव मैदान में उतरे थे. जहां उन्होंने 12 मतों से भाजपा के अजय गुप्ता को हराया था. इसके बाद साल 2014 में चंद्रशेखर वार्ड से भाजपा के राजेश गुप्ता को 150 मतों से हराकर जीत हासिल की थी. 2019 के नगरीय निकाय चुनाव में राजू ने भाजपा का कट्टर वार्ड कहे जाने वाले गायत्री वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ा और 82 मतों से भाजपा प्रत्याशी मुनेश्वर यादव को हराया.