राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को रमन सिंह भेड़ीकला और भानपुरी में आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान काफी परेशान है. इसके साथ ही केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी दी.
बघेल सरकार पर साधा निशाना: प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रमन सिंह ने कहा कि, "किसान चौपाल का प्रदेश स्तरीय व्यापी अभियान की शुरुआत भेड़ीकला से हुई है. निश्चित तौर पर किसान प्रदेश सरकार से पीड़ित हैं. सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया. जनता के साथ, युवाओं के साथ छल किया गया है. कांग्रेस के इन 4 सालों में कई गांवों के विकास कार्य अधूरे हैं. किसानों के साथ छल किया गया है. किसानों को ना तो 2 साल का बोनस मिला, ना शराब बंदी हुई, ना ही बेरोजगारों की मांगे पूरी हुई."