राजनांदगांवः शहर में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर, रोज कमाने खाने वाले और असहाय परिवार की सहायता में नगर निगम जुटा हुआ है. लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरी नहीं मिलने से भोजन सामग्री जुटा पाने में असमर्थ लोगों की सहायता कर रहा है. इनके लिए नगर निगम निशुल्क राशन पैकेट बांट रहा है. नगर निगम महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि शहर के चिन्हित गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सुखा राशन देने के लिए पहल की जा रही है.
जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया राशन
शहर के वार्ड संख्या 30 के वार्डवासी लंबे समय से मदद की गुहार लगा रहे थे. वार्ड पार्षद आमीन हुड्डा ने इस मामले को लेकर महापौर हेमा देशमुख को पत्र लिखकर जानकारी दी थी. उन्होंने महापौर से मदद की अपील भी की थी. स्थिति को देखते हुए नगर निगम महापौर हेमा देशमुख ने बुधवार को वार्ड के गरीब तबके के लोगों की पहचान कर उन्हें सुखा राशन दिया. नगर निगम की टीम ने वार्ड में रहने वाले सभी जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया है.