छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: कहीं शांतिपूर्ण तो कहीं विवादों में रहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

राजनांदगांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 75.21 फीसदी मतदान हुआ है. अधिकांश ग्राम पंचायतों में वोटों की गिनती देर रात तक जारी रही. तीन ब्लॉकों में हुए जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को बढ़त मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

By

Published : Feb 1, 2020, 12:07 AM IST

छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न
छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न

राजनांदगांव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिले में चुनाव संपन्न हुए हैं. जिसमें 75.21% मतदान हुआ है. ग्राम पंचायत कातलवाही में काफी विवाद की स्थिति पैदा हुई. कातलवाही के ग्रामीणों का आरोप है कि एक तथाकथित व्यक्ति उस दौरान वोटों की पर्ची(मतदान पत्र) का एक बंडल लेकर गायब हो गया जब वोटों की गिनती शुरु की जा रही थी. इस बात को लेकर मौके पर तकरीबन 3 घंटे तक विवाद की स्थिति बनी रही.

छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न

जिले में 75.21 फीसदी हुआ मतदान
दूसरे चरण में हुए मतदान की बात करें तो जिले में 75.21% जिले में मतदान हुआ है. अधिकांश ग्राम पंचायतों में वोटों की गिनती देर रात तक जारी रही. तीन ब्लॉकों में हुए जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को बढ़त मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. जिले में तीन विकासखंडों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में डोंगरगढ़, डोंगरगांव और छुरिया विकासखंड के मतदाताओं ने मतदान किया. मतदाताओं ने जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य, सरपंच और पंच चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तीनों विकासखंड में कुल 716 मतदान केंद्र बनाए गए थे. सभी मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक का मतदान समय निर्धारित था. मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लग गई थी. युवाओं और महिलाओं में मतदान करने के लिए बेहतर रुझान देखा गया.

कई स्थानों में बवाल
मतदान के दौरान ग्राम पंचायत मुसरा कातलवाही सहित आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में देर रात तक विवाद की स्थिति बनी रही. इसके अलावा छुरिया जनपद का चुनाव रद्द किया गया है. अब वहां तीसरे चरण में मतदान होगा. यहां मतदान के दौरान मतपत्र में प्रत्याशियों और प्रत्याशियों को आवंटित चिन्ह में अंतर होने की वजह से चुनाव रद्द किया गया है.

विकास के लिए किया मतदान
ग्राम पंचायत जंगलपुर निवासी धनेरियाबाई का कहना है कि गांव में बेहतर विकास कार्य होना चाहिए सड़क बिजली पानी बेहतर हो इसके लिए उन्होंने मतदान किया है. वही मुकेश कुमार साहू का कहना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक मिल इसके लिए उन्होंने आज मतदान किया है.

बहरहाल दूसरे चरण का मतदान बेहतर आंकड़ो के साथ संपन्न हुआ. जिनमें जिला पंचायत सदस्य में भाजपा समर्थित प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details