राजनांदगांव: डोंगरगांव पेट्रोल पंप के पास देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेश साहू दीवानझिटिया गांव का रहने वाला था. राजनांदगांव कार्यालय से दोनों लोग लौट रहे थे. तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए.
डोंगरगांव पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत पढ़ें: कोरबा: पैदल घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
पुलिस ने बताया राजनांदगांव की ओर से एक माजदा गाड़ी आ रही थी. माजदा ने पहले ट्रक ड्राइवर को टक्कर मारी. ट्रक ड्राइवर सुरेश साहू को भी गंभीर चोट लगी है. डोंगरगांव अस्पताल से राजनांदगांव रेफर कर दिया गया है. इसके बाद माजदा अनियंत्रित होकर दो बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी. चंद्रपाल सिंह को कोहनी और घुटने में चोट लगी है.
सड़क हादसे में एक युवक की मौत पढ़ें: केशकाल में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत
राजेश साहू की मौके पर मौत
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार राजेश साहू को माजदा ने रौंद दिया. हादसे के बाद घायलों को 112 की मदद से डोंगरगांव अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने राजेश को मृत घोषित कर दिया. ट्रक ड्राइवर सुरेश साहू को गंभीर हालत में राजनांदगांव रिफर किया गया है. इलाज जारी है.
रोजाना हो रहे सड़क हादसे
डोंगरगांव के पेट्रोल पंप और धर्मकांटा के बीच चौबीसों घंटे धान से भरी गाड़ियां लंबी कतार में बेरोकटोक खड़ी रहती हैं. इसके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. शुक्रवार को भी एक युवक की मौत हो गई थी. एक ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था. मृतक के परिजनों और नगरवासियों में आक्रोश है. धर्मकांटा को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है.
पुलिस की रवैया से लोगों को जान गवांनी पड़ रही
डोंगरगांव में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. डोंगरगांव थाना प्रभारी प्रदीप कुमार कंवर ने बताया कि धान से भरे ट्रकों और धर्मकांटा की शिकायत मिल रही है. कई बार समझाइश दी जा चुकी है. गाड़ियों को हटवाया जाता है. लोग मान नहीं रहे हैं. अब कार्रवाई की जाएगी. ताकि सड़क हादसों में कमी आए. बहरहाल, पुलिस की रवैया से लोगों को जान गवांनी पड़ रही है.