राजनांदगांव: संस्कारधानी कहे जाने वाले राजनांदगांव शहर में बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार कल्याण सेन पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान कल्याण सेन से ETV भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि संगीत नगरी खैरागढ़ से बॉलीवुड के संगीत का गहरा नाता रहा है. लता मंगेशकर से लेकर कई जाने-माने कलाकार राजनांदगांव जिले से जुड़ाव रखते हैं.
ETV भारत से विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने वर्तमान के संगीत और गायकों को लेकर कहा कि रियलिटी शो के जरिए आने वाले कलाकार ज्यादा दिन तक बॉलीवुड में नहीं दिख रहे हैं. इसके पीछे बड़ा कारण है. उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. लेकिन उस प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. रियालिटी शो में कुछ भी रीयल नहीं होता. रियलिटी शो के जरिए स्पॉन्सर अपना व्यापार करते हैं. लेकिन शो में आने वाले टैलेंट को लेकर कोई सही गाइडलाइन नहीं होती. संगीत को जब तक शुरू से न सीखा जाए, तब तक संगीत दिल में नहीं उतरता. उन्होंने कहा कि रियलिटी शो के जरिए कुछ भी रीयल नहीं दिखाया जा रहा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक वक्त में अभिजीत सावंत रियालिटी शो के जरिए बड़े गायक बन कर उभर कर सामने आए. लेकिन आज उनकी हालत संगीत के क्षेत्र में ठीक नहीं है. ऐसी ही स्थिति कई उभरते हुए कलाकारों के साथ भी है.
राजनांदगांव: खनिज रॉयल्टी नीतियों के खिलाफ ठेकेदारों ने खोल मोर्चा