राजनांदगांव :डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा का शव बुधवार देर शाम पुलिस ने बरामद किया (Minor girl murdered after rape in Dongargarh) है. प्रथम दृष्टया पूरा मामला हत्या का लग रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. नाबालिग बालिका 19 जुलाई से लापता थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. फिलहाल फॉरेंसिक टीम और पुलिस के अमले द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.पुलिस ने शव मिलने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. जिसमें उन्हें लड़की एक बाइक सवार के साथ जाती हुई दिख रही है. फिलहाल बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं होने से जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि लड़की किसके साथ गई थी. वहीं रजामंदी से जाने के कारण मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है.
कहां मिला शव :पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत मोहारा पुलिस चौकी क्षेत्र का है. जहां बुधवार देर शाम ग्राम ढारा से घोठियां जाने वाले मार्ग पर स्थित डंगौरा डैम के समीप जंगल में एक नाबालिग का शव देखा गया. पहले तो जिस चरवाहे ने शव देखा उसने ग्रामीणों को बताया लेकिन किसी ने इसकी सूचना नहीं दी.आखिरकार बात सरपंच तक पहुंची. सरपंच ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी. आधी रात को पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थान का जायजा लिया.