राजनांदगांव: जिले में लॉकडाउन को लेकर बड़ी-बड़ी मिटिंग करने और लोगों को कड़ाई से नियमों का पालन कराने की बात कही जा रही है, लेकिन जिले के कुछ अधिकारी ही खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव से सामने आया है. जिले के जिन अफसरों पर लॉकडाउन का पालन कराने की जिम्मेदारी है वे अधिकारी ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. खुलेआम मार्निंग वॉक सहित बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं.
अधिकारियों के लिए ऑफिसर क्लब में बनाए गए बैडमिंटन कोर्ट में कुछ अधिकारी और बाबू बैडमिंटन का सुबह शाम मजा लेते नजर आ रहे हैं. यह अधिकारी और बाबू कोरोना फैलाने में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं कर रहे हैं. कुछ समय पहले भी ऑफिसर क्लब में बैडमिंटन खेले जाने का मामला सामने आया था. लॉकडाउन के दौरान खेल जारी रहा. इसके चलते कलेक्टर ने इस मामले में नाराजगी भी जाहिर की थी. अब फिर से ऑफिसर क्लब में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. हालांकि इस मामले में अब तक जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
बेमेतरा के परपोड़ा में लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन, बाजार भी लगी और भीड़ भी उमड़ी