छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में जिम्मेदार ही उड़ा रहे लॉकडाउन की धज्जियां

राजनांदगांव में कोरोना के मामले अब भी सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए जिले में लॉकडाउन जारी है. लेकिन इस बीच कुछ अधिकारी ही नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.

government-officials-are-violating-rules
लॉकडाउन का उल्लंघन

By

Published : May 20, 2021, 5:53 PM IST

राजनांदगांव: जिले में लॉकडाउन को लेकर बड़ी-बड़ी मिटिंग करने और लोगों को कड़ाई से नियमों का पालन कराने की बात कही जा रही है, लेकिन जिले के कुछ अधिकारी ही खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव से सामने आया है. जिले के जिन अफसरों पर लॉकडाउन का पालन कराने की जिम्मेदारी है वे अधिकारी ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. खुलेआम मार्निंग वॉक सहित बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं.

अधिकारियों के लिए ऑफिसर क्लब में बनाए गए बैडमिंटन कोर्ट में कुछ अधिकारी और बाबू बैडमिंटन का सुबह शाम मजा लेते नजर आ रहे हैं. यह अधिकारी और बाबू कोरोना फैलाने में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं कर रहे हैं. कुछ समय पहले भी ऑफिसर क्लब में बैडमिंटन खेले जाने का मामला सामने आया था. लॉकडाउन के दौरान खेल जारी रहा. इसके चलते कलेक्टर ने इस मामले में नाराजगी भी जाहिर की थी. अब फिर से ऑफिसर क्लब में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. हालांकि इस मामले में अब तक जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

बेमेतरा के परपोड़ा में लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन, बाजार भी लगी और भीड़ भी उमड़ी

SDM से अनुमति का हवाला

सूत्र बता रहे हैं कि SDM ने लिमिटेड लोगों को ही बैडमिंटन खेलने के लिए कहा है, लेकिन इस बात की भी अबतक कोई लिखित परमिशन ऑफिसर क्लब में चस्पा नहीं की गई है. इस बात से स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं इस मामले में लीपापोती कर कुछ लोग क्लब में टाइम पास कर रहे हैं. ऑफिसर क्लब में बैडमिंटन खेलने की छूट दिए जाने के मामले में अगर गंभीरता से जांच की जाए, तो कई लोगों के नाम सामने आएंगे. इनके खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला भी दर्ज हो सकता है.

कार्रवाई का आश्वासन

मामले में कलेक्टर राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर कुमार वर्मा का कहना है कि ऑफिसर क्लब में बैडमिंटन खेलने की छूट दिए जाने के मामले में जांच कराई जाएगी. वहीं उपस्थिति को लेकर भी निरीक्षण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details