राजनांदगांव: नगर पालिका डोंगरगढ़ में भी कांग्रेस ने अपना परचम लहरा दिया है. कांग्रेस के सुदेश मेश्राम ने 2 वोटों से जीत हासिल की है. भाजपा ने यहां पर निर्दलीय महिला पार्षद को अपना उम्मीदवार बनाया था. पालिका अध्यक्ष का चुनाव काफी गहमागहमी भरा रहा दोनों ही दलों के पास बहुमत नहीं होने से जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा. लेकिन क्रॉस वोटिंग की वजह से कांग्रेस को यहां पर सफलता मिली.
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा
जिले के सबसे बड़ी नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है. शनिवार सुबह 11 बजे से ही चुनाव को लेकर गहमा-गहमी और पुलिस सुरक्षा के बीच चुनाव खत्म हुआ. चुनाव परिणाम जानने के लिए सुबह से ही पालिका परिसर में नेताओं और कार्यकताओं का हुजूम लगा रहा. जैसे ही चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया समर्थकों में काफी उत्साह भर गया. उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस को एक और सफलता मिली है. जिसमें महेश वर्मा ने जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया है.