छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोंगरगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, 2 वोट से सुदेश मेश्राम बने अध्यक्ष

राजनांदगांव के डोंगरगढ़ नगर पालिका में भी कांग्रेस ने अपना परचम लहरा दिया है. कांग्रेस के सुदेश मेश्राम अध्यक्ष बने हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया है.

कांग्रेस ने लहराया परचम
कांग्रेस ने लहराया परचम

By

Published : Jan 4, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 8:07 PM IST

राजनांदगांव: नगर पालिका डोंगरगढ़ में भी कांग्रेस ने अपना परचम लहरा दिया है. कांग्रेस के सुदेश मेश्राम ने 2 वोटों से जीत हासिल की है. भाजपा ने यहां पर निर्दलीय महिला पार्षद को अपना उम्मीदवार बनाया था. पालिका अध्यक्ष का चुनाव काफी गहमागहमी भरा रहा दोनों ही दलों के पास बहुमत नहीं होने से जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा. लेकिन क्रॉस वोटिंग की वजह से कांग्रेस को यहां पर सफलता मिली.

कांग्रेस ने लहराया परचम

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा
जिले के सबसे बड़ी नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है. शनिवार सुबह 11 बजे से ही चुनाव को लेकर गहमा-गहमी और पुलिस सुरक्षा के बीच चुनाव खत्म हुआ. चुनाव परिणाम जानने के लिए सुबह से ही पालिका परिसर में नेताओं और कार्यकताओं का हुजूम लगा रहा. जैसे ही चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया समर्थकों में काफी उत्साह भर गया. उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस को एक और सफलता मिली है. जिसमें महेश वर्मा ने जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया है.

पढ़े: रतनपुर नगर पालिका में भाजपा का कब्जा, महज 3-3 वोटों से जीते अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

बता दें कि डोंगरगढ़ नगर पालिका में पिछली बार निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर अध्यक्ष की कुर्सी हासिल की थी. लेकिन इस बार कांग्रेस ने अपना पूरा जोर लगाते हुए क्रॉस वोटिंग से जीत हासिल की है.

Last Updated : Jan 4, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details