छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पवन आत्महत्या मामले में डेढ़ साल बाद हुई तीन लोगों की गिरफ्तारी

By

Published : May 7, 2020, 1:11 PM IST

पवन आत्महत्या कांड मामले में पुलिस ने डेढ़ साल बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों पर पवन को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. पुलिस आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश करेगी.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव: जिले के चर्चित पवन आत्महत्या कांड के मामले में आज पुलिस ने डेढ़ साल बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों आरोपियों पर पवन को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर डेढ़ साल बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पवन आत्महत्या कांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साल 2018 में जिले का सबसे चर्चित मामला पवन आत्महत्या कांड में पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र जैन, देवेंद्र जैन और लोग जैन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है. बता दें कि पवन आत्महत्या कांड में पवन के परिजन ने गृह मंत्रालय में शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल तेज कर दी और डेढ़ साल बाद मामले में कार्रवाई की गई है. जिसमें पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कार्रवाई में हुई देरी

पवन के परिजन का कहना है कि पुलिस ने इस मामले की जांच में काफी देर की है. आरोपियों को बहुत पहले ही गिरफ्तार किया जाना चाहिए था. वहीं इस मामले में एसपी जितेंद्र शुक्ल का कहना है कि मामले को लेकर सिरे से जांच की गई है. इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही मामला न्यायालय में पेश किया जाएगा.

जिला अस्पताल में मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

डेढ़ साल बाद हुई गिरफ्तारी

डेढ़ साल पहले घटे पवन आत्महत्या कांड में गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग के मामले में युवती के परिजनों पर पवन पर आत्महत्या का दबाव बनाने का आरोप लगा था. इसके बाद पवन ने आत्यहत्या कर ली थी. पवन के लिखे सुसाइड नोट से इस बात की पुष्टि हुई है कि पवन ने अपनी मर्जी से खुद की जान नहीं ली. पवन के परिजन ने गृह मंत्रालय में इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच करती रही. डेढ़ साल बाद आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है, जिन्हें न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details