राजनांदगांव:जिले के लोगों के लिए सोमवार को राहत देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल जिले के 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इलाज के बाद सभी पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. जिसके बाद कोविड-19 अस्पताल से सभी को छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही राजनांदगांव स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों को ठीक करने वाला पहला हॉस्पिटल बन गया है. जहां एक साथ 28 पॉजिटिव मरीजों को इलाज से ठीक किया गया है.
जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अलग-अलग ब्लॉकों के क्वॉरेंटाइन सेंटर से पॉजिटिव पाए गए मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा था. जहां तकरीबन 30 दिन के उपचार के बाद 28 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक मरीजों की अखिरी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ीउपलब्धि
CMHO मिथिलेश चौधरी ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रह रहे प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका इलाज कोविड अस्पताल में किया जा रहा था. CMHO ने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम कोविड-19 अस्पताल में तैनात की गई है, जहां मरीजों का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि 28 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों का ठीक होना स्वास्थ्य विभाग के लिए भी बड़ी उपलब्धि है.
राजनांदगांव में कोरोना के 46 मरीज