छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में दो बेटियों ने शराबी पिता को मौत के घाट उतारा, टांगी से काटकर की हत्या

राजनांदगांव (Rajnandgaon) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. भगवानटोला (Bhagwantola) में शराबी पिता को 2 बहनों ने मौत के घाट उतार दिया. दोनों ही नाबालिगों ने टांगी से काटकर पिता की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में उनका पिता मां को पीट रहा था. जिसके बाद दोनों बहनों ने यह कदम उठाया.

2-minor-sisters-killed-her-father-in-rajnandgaon
बहनों ने की पिता की हत्या

By

Published : Jun 30, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 5:11 PM IST

राजनांदगांव :अंबागढ़ चौकी (Ambagarh Chowki) इलाके के भगवानटोला गांव (Bhagwantola) में दो बहनों ने मिलकर अपने पिता को मौत (daughters killed her father) के घाट उतार दिया. इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप है. बताया जा रहा है कि मृतक सहदेव शराब (alcohol) पीने का आदी था और शराब के नशे में आए दिन घर में पत्नी और बच्चों के साथ विवाद करता था.

बहनों ने की पिता की हत्या

मंगलवार देर रात भी सहदेव ने शराब पीकर (alcohol ruined family) पत्नी से विवाद और मारपीट की. जिसके बाद वह शराब के लिए पैसों की मांग करने लगा. लेकिन जब उसकी पत्नी ने पैसे देने से मना किया तो वह कुल्हाड़ी से उसे मारने दौड़ा. इस बीच वहां मौजूद उसकी दोनों बेटियों ने बीच-बचाव किया और कुल्हाड़ी छीन कर अपने पिता पर ताबड़तोड़ कई वार किए. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कठिन निर्णय: सिंहदेव


दोनों बहनें हैं नाबालिग

इस वारदात को अंजाम देने वाली दोनों बहने नाबालिग हैं. इनमें से एक अभी सातवीं कक्षा की छात्रा है जबकि दूसरी ने घर के हालात से मजबूर होकर पढ़ाई छोड़ दी थी. बताया जा रहा है कि सहदेव अपनी बेटियों और पत्नी को सार्वजनिक रूप से भी प्रताड़ित करता था. इतनी कम उम्र में इस तरह की वारदात को अंजाम देने से इलाके में चर्चा का विषय जरूर बन गया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

शराब ने फिर एक परिवार की जिंदगी बर्बाद की

छत्तीसगढ़ में आए दिन जघन्य अपराध की घटना सामने आ रही हैं. इनमें ज्यादातर वारदातों के पीछे शराब एक बड़ी वजह है. भगवानटोला में हुई इस वारदात में भी शराबी पिता की करतूत से तंग दो बहनों ने अपने हाथ खून से रंग लिए हैं. थाना प्रभारी के मुताबिक इस परिवार में सहदेव उसकी पत्नी और तीन बेटियां हैं. सहदेव हमाली मजदूरी करता था शराब पीने का आदी था, शराब की लत में वह घर में आए दिन मारपीट और विवाद करता था. इस विवाद की वजह से दोनों बहनों ने ये घातक कदम उठा लिया.

'शराबबंदी' पर छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम, विपक्ष ने बघेल सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

शराब ने ली भाई की जान

16 जून को मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के सेंध गांव में शराब के नशे में बेटे ने मां से मारपीट की थी. इसके बाद छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की पीटकर हत्या कर दी थी. भूपेंद्र जांगड़े मां से शराब के नशे में मारपीट कर रहा था. मां से मारपीट न करने को लेकर छोटे भाई परमेश्वर जांगड़े ने बड़े भाई को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं समझा. उसने अपनी मां से धक्का-मुक्की करने के बाद उसपर जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी. यह देखकर छोटे भाई ने लाठी से बड़े भाई के सिर पर वार कर दिया था. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेकाहारा रेफर कर दिया गया था. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी.

शराब के नशे में दुष्कर्म

18 जून को सीतापुर थाना क्षेत्र से शराब के नशे में गैंगरेप का मामला सामने आया था. काराबेल गांव, बिशुनपुर में बारात में आई 2 नाबालिग लड़कियों को 4 युवकों ने पहले अगवा कर बंधक बनाया था. बाद में आरोपियों ने दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म (rape with two minor girls) किया. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने दोनों को बारात से उठाया और कुछ दूर ले जाने के बाद उन्हें जबरन शराब पिलाई थी. आरोपी खुद भी शराब के नशे में थे. दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी नाबालिग लड़कियों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने दोनों को इस घटना के बारे में किसी को भी न बताने की धमकी दी.

प्रदेश में शराबबंदी को लेकर जारी है सियासी संग्राम

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर सियासी संग्राम भी मचा हुआ है. कांग्रेस की महिला सांसदों ने भी शराबबंदी की मांग की है. शराब पर बैन का वादा कांग्रेस ने घोषणा-पत्र में किया था. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने शराब को लेकर हुए सवाल को अनसुना कर दिया था. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शराबबंदी को कठिन निर्णय बताया था. विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार सरकार पर हमलावर है. सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्ष शराबबंदी के लिए गठित कमेटी में सहयोग नहीं दे रही है, तो वहीं विपक्ष का कहना कि शराबबंदी (liquor ban in chhattisgarh) की बात सरकार ने की और इसका निर्णय उन्हें ही करना चाहिए.

Last Updated : Jun 30, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details