रायपुर:एक मई से कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) के तीसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है. इस चरण में 18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. बुधवार से वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) भी शुरू हो गया है. शुरुआत में ओटीपी आने में देरी और सर्वर क्रैश जैसी परेशानी के बाद cowin. gov. in पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो पाया. पहले दिन 1.33 करोड़ लोगों ने पंजीकरण कराया है. रजिस्ट्रेशन के बाद भी तमाम लोगों को अपॉइंटमेंट स्लॉट (vaccine appointment slots) मिलने में परेशानी हो रही है. छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग के करीब 1 करोड़ 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. वैक्सीनेशन के लिए cowin, उमंग और आयोग्य सेतु में रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन, स्लॉट बुकिंग समेत तमाम प्रक्रियाओं के बारे में ETV भारत की टीम ने रियालिटी टेस्ट किया और जाना कि आखिर आरोग्य सेतु एप्लीकेशन में किस तरह लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के बावजूद क्यों नहीं मिल रहा वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट स्लॉट स्लॉट मिलने में हो रही परेशानी
रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी तमाम लोगों को अपॉइंटमेंट स्लॉट मिलने में परेशानी हो रही है. इसकी वजह है राज्यों में वैक्सीन का नहीं पहुंचना है. छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई राज्यों में एक मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान पर फिलहाल संशय बना हुआ है. राज्य सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखकर वैक्सीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. बताया जा रहा है कि अपॉइंटमेंट स्लॉट की उपलब्धता राज्यों और निजी अस्पतालों पर निर्भर करती है. जब राज्य और निजी अस्पताल अपने केंद्रों, वैक्सीन आदि के विवरण के साथ ऑनलाइन आते हैं तो अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक करने में सक्षम होंगे.
भूपेश सरकार ने 50 लाख कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर दिया, टीके मिलेंगे तो लगेंगे !
कैसे करें वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर आरोग्य सेतु एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा. इंस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करना है.
- एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है. मोबाइल रजिस्टर करने के बाद जब एप्लीकेशन ओपन होगा.
- एप्लीकेशन में ऊपर चार ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें हमारा स्टेटस, कोविड-19 अपडेट, वैक्सीनेशन और कोविन लिखा होगा.
- आपको वैक्सीनेशन वाले ऑप्शन में जाना है, जिसके बाद आपको मोबाइल नंबर दोबारा रजिस्टर करना है.
- मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद आपको एक ओटीपी मोबाइल पर आएगा, ओटीपी भरने के बाद फॉर्म खुल जाएगा.
- फॉर्म में सबसे पहले आपको आईडी प्रूफ शो होगा. जिसमें आपका नाम, आईडी नंबर, बर्थ ईयर फीड करना होगा.
- फॉर्म को फिल करने के बाद उसे सबमिट कर देना है.
- फॉर्म भरने के बाद आपको अपॉइंटमेंट शेड्यूल ऑप्शन को क्लिक करना होगा.
- फॉर्म सबमिट होने के तुरंत बाद आपके रजिस्टर किए मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा.
- मैसेज आपका रेफरेंस आईडी नंबर और हेल्पलाइन नंबर दिया रहेगा.
1 मई से वैक्सीनेशन के लिए हमारे पास नहीं है पर्याप्त वैक्सीन: स्वास्थ्य मंत्री
45 साल से कम उम्र के लिए अलग नियम
18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों को टीका देने के लिए केंद्र सरकार ने अलग नियम बनाए हैं. इस उम्र की कैटेगरी के लिए राज्य सरकारों और निजी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर टीका लगाया जाएगा. जिसके लिए राज्य सरकार और निजी अस्पतालों को खुद ही वैक्सीन मैन्युफैक्चर्स से कोरोना का टीका खरीदना है. लेकिन राज्य सरकारों के वैक्सीनेशन सेंटर्स और निजी अस्पताल 45 साल के नीचे के लोगों को किस रेट में वैक्सीन देंगे और वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है.
सरकार ने 50 लाख डोज का किया है ऑर्डर
कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ में व्यापक तैयारी की जा रही है राज्य सरकार ने 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को दिया है. प्रदेश सरकार ने 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने का वादा भी किया है और टीके का ऑर्डर भी दे दिया है. लेकिन टीके तभी लग पाएंगे जब तय वक्त पर वैक्सीन मिलेगी. कई जिलों से खबरें सामने आई हैं कि सीमित संख्या में ही टीके बचे हैं और 45 साल से अधिक उम्र के लोग वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में टीके मिलने पर ही 18 साल से ऊपर के लोगों का कोरोना टीकाकरण हो पाएगा.
छत्तीसगढ़ में विफल हो सकता है 18+ का वैक्सीनेशन, सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा खत
सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन की उपलब्धता के संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. जिसमें राज्य में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता और जरूरत से प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड वैक्सीन की राज्य में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है. मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि 1 मई से प्रस्तावित 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड टीकाकरण में छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी का निशुल्क वैक्सीन लगवाने का फैसला लिया है. इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को 25-25 लाख डोज वैक्सीन का आदेश भी जारी कर दिया गया है.
वैक्सीनेशन में हो सकती है देरी: स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 50 लाख वैक्सीन के लिए आर्डर प्लेस किए हैं. 25-25 लाख को-वैक्सीन और कोविशील्ड के हैं. इसमें कोविशील्ड वैक्सीन की निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. हमारे अधिकारी लगातार उनसे संपर्क में हैं. भारत बायोटेक की तरफ से कन्फर्मेशन आ गया है. उनकी तरफ से भी कहा गया है कि हम जुलाई के आखिरी तक वैक्सीन दे पाएंगे. उन्होंने जो शेड्यूल भेजा है उसमें 3 लाख मई में, 10 लाख जून में और 12 लाख जुलाई में देने को कहा है. हमने उनसे और कहा है कि 1लाख 50 हजार या 3 लाख में तो वैक्सीनेशन चालू नहीं हो पाएगा. टीकाकरण की प्रक्रिया अगर शुरू कर भी दी जाए तो वह बीच में बंद करनी पड़ेगी. हमने कहा है कि एक जानकारी दे दें कि 3 लाख अब मई में दे रहे हैं तो एक साथ कब देख सकते हैं. जून का अगर 10 लाख देंगे तो कब देंगे हमें वैक्सीनेशन ड्राइव उस हिसाब से चालू करेंगे.