छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कन्या : जानिए आपके लिए कैसा होगा साल 2020

बिजनेस बढ़ाने के लिए आपके पास कई तरह के प्लान होंगे. आप भागीदारी से अपना काम पूरा करेंगे. बिजनेस में कोई नया प्रोजेक्ट भी आपके हाथ लग सकता है. यह ध्यान रखना होगा कि जल्दी काम शैतान का काम होता है.

कन्या
कन्या

By

Published : Dec 30, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 12:36 PM IST

यह नया साल नई उम्मीदें भी आपके लिए लाया है. रुपया-पैसा, संपत्ति, प्यार, सफलता सब जैसे इस साल आपका इंतजार कर रहे थे. आपको अपनी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा. आप किसी भी मामले में ज्यादा परेशान नहीं रहेंगे. किसी काम में निराशा भी हुई, तो महज आपके मेहनत नहीं करने के कारण होगी. जमीन-जायदाद के मामले में आपको अपने से वरिष्ठ और घरों के बड़ों की सलाह मानकर काम करना चाहिए. नई नौकरी की तलाश करने वालों का यह सपना इस साल पूरा हो सकता है. ऑफिस में अधिकारी आपके टैलेंट की कद्र करके आपको नया टारगेट या काम दे सकते हैं. साथी कर्मचारी भी आपका पूरा सम्मान करेंगे. बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपके पास कई तरह के प्लान होंगे. आप भागीदारी से अपना काम पूरा करेंगे. बिजनेस में कोई नया प्रोजेक्ट भी आपके हाथ लग सकता है. यह ध्यान रखना होगा कि जल्दी काम शैतान का काम होगा. जल्दबाजी में कोई भी फैसला आपको कॅरियर और पूरी मेहनत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए भी साल बहुत अच्छा है. हालांकि जनवरी-फरवरी में आलस्य छाया रहेगा. साल की शुरुआत में विज्ञान और रिसर्च की फील्ड में आगे बढ़ेंगे. नए दोस्त बनेंगे. सामाजिक क्षेत्र में आपको मान-सम्मान मिलेगा. इस साल अविवाहित जातकों का विवाह हो सकता है. पारिवारिक मामलों में आपकी गहरी रुचि रहेगी और कुंटुंबजनों के कपटपूर्ण व्यवहार का शिकार भी हो सकते हैं. साल की शुरुआत में परिवार के साथ अनबन की स्थिति बनी रहेगी. मई के बाद स्थिति अच्छी रहेगी. जीवनसाथी के साथ भी थोड़ा तनाव हो सकता है. दरअसल आपको अपनी वाणी पर काबू रखना होगा. कई मामलों में बच्चे आपकी सलाह नहीं मानेंगे. पुत्र के साथ भी मनमुटाव की स्थिति रहेगी. संभव हो तो घर-परिवार के साथ बहसबाज़ी के जोखिम से बचें. इस साल आप कुछ नए संपर्क बनाने में माहिर रहेंगे. बिजनेस या किसी प्रोफेशनल मामलों के लिए बने रिलेशंस भी आपके बहुत काम आएंगे. अप्रेल के बाद बच्चों को भी समय दें. उनकी बात जरूर मानें, अन्यथा आपको इसका खामियाजा भुगतना होगा. बच्चे आपसे नाराज़ हो सकते हैं. जीवन को सरल, मजेदार और तनाव रहित गुजारने के लिए आपको अपनी मेहनत पर विश्वास करना होगा. पेशेवर मामलों में आप जोखिम लेना पसंद करेंगे स्वास्थ्य के मामले में आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. दोस्तों के साथ छोटी- छोटी यात्राएं करेंगे. नई चीजें खरीदेंगे. मई-जून में आपको लू लगने या डिहाइड्रेशन की शिकायत हो सकती है. नवंबर-दिसंबर में सिरदर्द की शिकायत रह सकती है. कुल मिलाकर यह साल अच्छा है. इस साल आपको कुछ नया टारगेट सेट करके उस पर काम करना चाहिए. साल के अंत तक आपको सफलता मिल सकती है. सितंबर के बाद काम में थोड़ा सा तनाव रहेगा, लेकिन इस तनाव को खुद पर हावी ना होने दें. रुटीन में योग आदि को शामिल करने से आपको बेहद राहत मिलेगी. दोस्तों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. बैंक बैलेंस बनाने में आपका ध्यान रहेगा. सितंबर तक का समय इस मामले में बेहद अच्छा रहेगा.

Last Updated : Dec 31, 2019, 12:36 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details