छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कर्क: जानिए आपके लिए कैसा होगा साल 2020

नए बिजनेस के लिए भी मार्च में आप प्रयास कर सकते हैं. भागीदारी के काम में आपको बेहद ध्यान रखना होगा. इस साल काम के लिए आपकी खूब यात्राएं भी होने वाली हैं. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के काम के लिए विदेश यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है.

कर्क
कर्क

By

Published : Dec 30, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 12:18 PM IST

इस साल संघर्ष के साथ सुखद अनुभव भी आपको होने वाले हैं. साल की शुरुआत में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आपको सलाह दी जाती है. खाने-पीने में नियंत्रण और अच्छी जीवन शैली आपके शरीर और मन दोनों को प्रसन्न रखेगी. साल की शुरुआत में आर्थिक मामलों पर आपको बहुत चौकन्ना रहना होगा. वहीं कॅरियर को लेकर भी आपको मिले-जुले परिणाम मिलने वाले हैं. नौकरीपेशा लोगों का ऑफिस में टारगेट या डेस्क बदल सकता है. नई नौकरी भी इस साल मिल सकती है. मार्च से अप्रैल और अक्टूबर के बाद का समय आपके लिए अच्छा रहेगा. जनवरी-फरवरी संघर्ष का रहने वाला है. नए बिजनेस के लिए भी मार्च में आप प्रयास कर सकते हैं. भागीदारी के काम में आपको बेहद ध्यान रखना होगा। इस साल काम के लिए आपकी खूब यात्राएं भी होने वाली है.

इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के काम के लिए विदेश यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. जनवरी-फरवरी में खर्चा ज्यादा है. मार्च के बाद आय बढ़ाने का प्रयास करेंगे. इस साल धार्मिक मामलों पर भी खर्च होगा. इस साल कहीं निवेश करने की योजना बनाए, तो पहले अपनों से सलाह जरूर करें. हो सकता है आपको कहीं धन हानि उठानी पड़े. जुलाई के बाद आपकी बचत का कुछ हिस्सा अप्रत्याशित जगह खर्च हो सकता है. इससे आपका बैलेंस गड़बड़ हो जाएगा. आपको साल की शुरुआत से ही बचत की आदत रखना होगी. छात्रों के लिए कोई विशेष सिद्धि का साल रह सकता है. हालांकि इसके लिए आपको बेहद मेहनत करना होगी. आप रिसर्च के काम में रुचि लेंगे. आपकी रिसर्च का अच्छा परिणाम भी आपको मिल सकता है. अप्रैल से जुलाई के बीच आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा. अक्टूबर- नवंबर में पढ़ाई के अतिरिक्त अदर एक्टिविटी पर भी आपका ध्यान ज्यादा रहेगा. इस साल प्रेम-प्रसंगों के मामले में आप सक्सेस हो सकते हैं. आपका साथी आपके लिए डेडिकेट दिखेगा. हालांकि जनवरी-फरवरी में रिश्तों को लेकर थोड़ा उदासीपन रहेगा. इस दौरान आपको अपने गुस्से और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. अप्रैल के बाद आपको नए रिश्ते में फायदा होगा। जो जातक अविवाहित हैं, वे जीवनभर के लिए एक बंधन में बंध सकते हैं. विवाहित जातकों को अप्रेल-मई और जून में अपने जीवनसाथी की भावनाओं की विशेष कद्र करना होगी.

परिवार में कहीं क्लेश की स्थिति बनी सकती है. मां के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. साल की शुरुआत में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. ऐसे में पारिवारिक जीवन में तनाव की स्थिति हो सकती है. इस साल हेल्थ के मामले में आपको बहुत ज्यादा ही सतर्क रहने की जरूरत है. छोटी-छोटी बीमारियों को लेकर बार-बार अस्पताल जाना पड़ सकता है. इससे आप चिड़चिड़े स्वभाव के भी हो सकते हैं. पूरे साल आपको अपनी दिनचर्या बेहद सरल रखनी होगी. इस साल होने वाली बार-बार की यात्राओं से आप थके-थके रह सकते हैं. किसी नए रिश्ते को बनाने में बहुत ज्यादा जल्दी से आपको नुकसान हो सकता है. किसी भी यात्रा में पहाड़ या नदी किनारे ज्यादा टहलने से बचना होगा. मानसून का सीजन आपके लिए अच्छा बीतेगा. हालांकि इस दौरान वाहन आदि से फिसलने का डर बना रहेगा.

Last Updated : Dec 31, 2019, 12:18 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details