छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जल्द बनेगा राम मंदिर और ट्रस्ट : केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, 'रामलला की जन्मभूमि पर जल्द ही मंदिर बनेगा. इसके साथ ही जल्द ट्रस्ट का निर्माण होगा'.

By

Published : Jan 22, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 9:01 PM IST

UP's Deputy CM Keshav Prasad Maurya
केशव प्रसाद मौर्य, डिप्‍टी सीएम, यूपी

रायपुर :उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान राम मंदिर के ट्रस्ट का जल्द निर्माण होने की बात कही. उन्होंने बीजेपी नेता से मुलाकात कर प्रेस कॉन्फ्रेस में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे लोगों और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

वीडियो.

मौर्य ने कहा कि, 'मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में आने का मौका मिला है. बरसों से रामलला जन्मभूमि पर चल रही लड़ाई जो छत्तीसगढ़ के भांजे और भगवान दोनों हैं उस लड़ाई को लड़ते-लड़ते 9 नवंबर 2019 को देश की सर्वोच्च अदालत के माध्यम से राम भक्तों को विजय मिली है. रामलला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण और मंदिर के लिए ट्रस्ट का निर्माण जल्दी होने वाला है'.

उन्होंने ये भी कहा कि, 'कांग्रेस राम मंदिर निर्माण की विरोधी है. 2014 में कांग्रेस पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय से गुहार लगाई थी कि चुनाव खत्म होने के पहले राम मंदिर मामले की सूचना न दी जाए'.

Last Updated : Jan 22, 2020, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details