छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Twitter war between political parties : सोशल मीडिया बना चुनावी अखाड़ा, छत्तीसगढ़ में पार्टियों के बीच शुरु हुआ वीडियो वॉर

Twitter War Between Political Parties : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों के बीच सोशल मीडिया वार शुरु हो चुका है.कभी किसी बयान को लेकर तो कभी पुराने आरोपों को आधार बनाकर पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर आग उगल रहीं हैं.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 7, 2023, 9:17 PM IST

Twitter War Between Political Parties
सोशल मीडिया बना चुनावी अखाड़ा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं.वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर पार्टियों के बीच वीडियो वार जोरों पर हैं.हर पार्टी वीडियो के जरिए दूसरे दलों पर छींटाकशीं कर रही है. सबसे ज्यादा वीडियो मोदी और राहुल गांधी से जुड़े हैं.इसके बाद छत्तीसगढ़ में हुए कोल घोटाले,पीएससी घोटाले और शराब घोटाले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया में छाए हुए हैं.लेकिन कांग्रेस बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी अपनी सोशल मीडिया विंग के जरिए विरोधियों पर हमला बोल रही है.ऐसा ही एक वीडियो प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है.

बीजेपी ने जारी किया क्यूआर कोड :वहीं बीजेपी की बात करें तो वो छत्तीसगढ़ में कोई भी चुनावी मुद्दा नहीं छोड़ रही है.जिसके तहत बीजेपी ने हाल ही में भूपे करो डॉट कॉम नाम से क्यूआऱ कोड जारी किया है.इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही कांग्रेस शासन में हुए कथित घोटालों की सीरीज आपके मोबाइल में खुल जाएगी.बीजेपी का दावा है कि मौजूदा समय में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने प्रदेश को कर्जदार बना डाला है.कोल लेवी घोटाला, शराब घोटाला, सीजीपीएससी घोटाला, गौठान गोबर घोटाला समेत कई आरोप बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर मढ़े हैं.

बीजेपी को घेरने के लिए पीएम मोदी पर हमला :वहीं कांग्रेस की यदि बात करें तो वो बीजेपी पर रमन शासन काल में हुए घोटालों और केंद्र सरकार में अडाणी की भूमिका को लेकर हमलावर है.कांग्रेस की माने तो केंद्र सरकार अडाणी के हाथों की कठपुतली है.अडाणी देश की संपत्ति को हड़प रहे हैं.जिसमें उनकी मदद केंद्र सरकार कर रही है.लेकिन छत्तीसगढ़ में अडाणी के मंसूबों पर पानी डाला गया है.यही कारण है कि ईडी और सीबीआई लगाकर प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पीएम मोदी पर हमला कर रही है.क्योंकि कांग्रेस को पता है कि प्रदेश में इस बार बीजेपी पीएम मोदी को सामने रखकर चुनाव लड़ेगी.लिहाजा पीएम मोदी पर हमला करके कांग्रेस सीधा बीजेपी को नुकसान पहुंचाना चाहती है.

Saja MLA Ravindra Choubey: साजा विधायक रविंद्र चौबे का राजनीतिक सफर
JCCJ In Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में बिखरता जेसीसीजे, क्यों छोड़कर जा रहे पार्टी के नेता, विधानसभा चुनाव में क्या है पार्टी की स्थिति ?

आप का पीएम मोदी पर हमला : वहीं आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को घेरा है.आम आदमी पार्टी ने बताया है कि कैसे बीजेपी में शामिल होने के बाद भ्रष्टाचारी दोषमुक्त हो जाते हैं.

सोशल मीडिया में कौन आगे,कौनपीछे :आज के दौर में चुनावी कैंपेन के अंतर्गत सोशल मीडिया को सबसे बड़ा हथियार माना जाता है.क्योंकि पार्टियों का संदेश मिनटों में लोगों के मोबाइल तक पहुंच जाता है. भले ही पार्टियां वीडियो और क्रिएटिव पिक्चर्स के जरिए एक दूसरे पर हमला कर रही हों.लेकिन इसका बड़ा असर आम आदमी की सोच पर भी पड़ता है.क्योंकि सोशल मीडिया के समंदर में क्या सच है क्या झूठ इसका पता लगने से पहले ही वीडियो देखने और सुनने वाला अपना ओपिनियन बना लेता है.इसलिए ईटीवी भारत की ये अपील है कि सोशल मीडिया में जारी होने वाले वीडियो और संदेशों पर गंभीरता से अमल करने से पहले उनकी पड़ताल जरुर कर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details