रायपुर/दिल्ली:सोमवार को राज्य सभा की कार्यवाही की शुरुआत नवनियुक्त सांसदों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुई. हालांकि सदन की कार्यवाही एक घंटे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. राज्यसभा में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. सदन में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
पूर्व सीएम अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का 74 साल की उम्र में 29 मई 2020 को निधन हो गया था. अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे. बोलने की कला में माहिर अजीत जोगी ने प्रदेश की कमान नवंबर 2000 से दिसंबर 2003 तक संभाली. जोगी राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के अलावा संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे.
अजीत जोगी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1986 में की जब वे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के सदस्य बने. तब उन्हें कांग्रेस द्वारा राज्यसभा में मनोनीत किया गया था. उन्होंने 1998 तक लगातार दो कार्यकालों तक उच्च सदन में सेवा दी.
पढ़ें-सांसद फूलो देवी नेताम ने उठाया छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने का मुद्दा
सोमवार से शुरू संसद के मानसून सत्र के अंतर्गत राज्यसभा की कार्यवाही की शुरुआत हुई. इस दौरान सांसद अजित भुयान, फूलो देवी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन ने पद और गोपनियता की शपथ ली.