छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर: सूना पड़ा तिब्बती बाजार, तापमान गिरने के इंतजार में विक्रेता

By

Published : Nov 28, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 9:07 PM IST

रायपुर का तिब्बत उलन बाजार सूना पड़ा है, जिससे तिब्बती व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है. कारोबारियों का कहना है कि राजधानी में ठंड नहीं पड़ने से उनके स्वेटर और उलन क्लॉथ जैसे के तैसे रखे हैं.

Tibet Ulan Market in Raipur is deserted
सूना पड़ा तिब्बती बाजार

रायपुर:गुलाबी ठंड के दस्तक देते ही राजधानी रायपुर के घड़ी चौक के पास तिब्बत से आने वाले व्यापारियों द्वारा लगाया जाने वाला वुलन मार्केट हर साल सजता है, लेकिन इस बार रायपुर में ठंड कम पड़ रही है, जिसकी वजह से इस बार बाजार फीका नजर आ रहा है.

सूना पड़ा तिब्बती बाजार

बताया जा रहा है पिछले 30 से 35 वर्षों से तिब्बत वुलन मार्केटर रायपुर में सजता आ रहा है. साथ ही तिब्बती अपना व्यापार कर हर साल काफी खुश होकर जाते हैं, लेकिन इस साल उनकी खुशी में कुछ कमी आई है. राजधानी के लोग ठंड कम पड़ने से अभी बाजारों के तरफ रुख नहीं कर रहे हैं.

ठंड बढ़ने पर आएगी दुकानों में चमक
तिब्बत कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्षों के मुकाबले इस साल बाजार फीका नजर आ रहा है. उनका कहना है कि हर साल इस समय तक दुकानों के आधे सामान बिक जाया करते थे, लेकिन इस साल अबतक पूरा सामान वैसे ही रखा हुआ है. वह इस उम्मीद में अभी भी बैठे हैं कि ठंड बढ़ने पर उनकी दुकानों में बिक्री भी बढ़ जाएगी.

Last Updated : Nov 28, 2019, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details