छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दंतेवाड़ा उपचुनाव शांतिपूर्ण, सरकार की बड़ी उपलब्धिः ताम्रध्वज साहू

By

Published : Sep 24, 2019, 11:16 AM IST

Updated : Sep 24, 2019, 2:39 PM IST

दंतेवाड़ा उपचुनाव की वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से पूरी होने के बाद गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकार के लिए यह बड़ी कामयाबी है. चुनाव की घोषणा के बाद से ही नक्सली गतिविधियां बढ़ गई थी.

ताम्रध्वज साहू, गृहमंत्री छत्तीसगढ़

रायपुरः दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए 23 रविवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई. वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई, जिसे भूपेश सरकार अपनी उपलब्धि बता रही है. दरअसल, चुनाव के पहले हो रही नक्सल गतिविधियों को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबल के जवानों को यहां तैनात किया गया था.

दंतेवाड़ा उपचुनाव शांतिपूर्ण को ताम्रध्वज साहू ने बताया उपलब्धि

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकार के लिए यह बड़ी कामयाबी है. चुनाव की घोषणा के बाद से ही नक्सली गतिविधियां बढ़ गई थी. लगातार हमारे जवान सर्चिंग करते रहे, मुठभेड़ होती रही. जिसमें हमने कई जगह कामयाबी हासिल की. वहीं चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए. मतदान शांतिपूर्ण रहे इसके लिए सुरक्षाबलों और अधिकारियों को गृहमंत्री ने बधाई दी.

बता दें कि दंतेवाड़ा सीट पर 54 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई. वहीं 27 सितंबर को मतगणना होनी है.

Last Updated : Sep 24, 2019, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details