छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छात्रा हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, खाते से 1 लाख 20 हजार रुपये हुए पार

इस सदी में भी लोग जागरुकता की कमी होने के कारण ऑनलाइन जैसी ठगी का शिकार हो रहे हैं, रायपुर के ऊपरवारा गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई है. छात्रा के खाते से 1 लाख 20 हजार पार हो गए.

Student became victim of online fraud
छात्रा हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार

By

Published : Feb 1, 2020, 12:38 PM IST

रायपुर: राजधानी के ऊपरवारा गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई . छात्रा ने ऑनलाइन साड़ियां खरीदी थी, जिसमें से दो साड़ी उसे पसंद नहीं आई तो छात्रा ने साड़ी वापस करने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया कॉल करने के कुछ देर बाद दो छात्राओं के खाते से 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए गए.

छात्रा हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार

दो बैंकों से हुई 1 लाख 20 हजार की ठगी
छात्रा ने मौके पर पुलिस से शिकायत की जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरुू कर दी है. ग्रामीण एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि 'ऊपरवारा गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा प्रतीक्षा सिंह ने कुछ दिनों पहले ऑनलाइन साइट से 3 साड़ी खरीदी थी, छात्रा को दो साड़ी पसंद नहीं आई उसे वापस करने के लिए छात्रा ने उसी कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन किया तब कंपनी के कर्मचारी ने उनसे कहा कि साड़ी वापस हो जाएगी. लेकिन पैसे आपके खाते में आएंगे इसके लिए आपको दो बैंक खाते का नंबर देना पड़ेगा, जिसके बाद छात्रा ने अपना खाता नंबर कस्टमर केयर इम्पलाई को दे दिया और अपनी सहेली का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का खाता नंबर ऑनलाइन फार्म में भर कर दे दिया. कुछ दिन बाद जब मोबाइल पर मैसेज आया तब पता चला की एक के खाते से 85 हजार और दूसरे के खाते से 35 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं.

छात्रा हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार

लोगों में है जागरुकता की कमी
खाते का स्टेटमेंट चेक करने पर पता चला कि पैसे उनके खाते से निकाले गए हैं, जिस कस्टमर केयर नंबर से फोन आया था पुलिस उसके बारे में पता लगा रही है. फिलहाल अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस की ओर से ठगी से बचने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, बावजूद इसके लोगों में जागरूकता की कमी आज भी देखने को मिल रही है और लोग लगातार ठगी के शिकार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details