छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना की जांच करने पहुंची मेडिकल टीम पर पथराव, तोड़े गए बैरिकेड्स

इंदौर के कोर्णाक नगर में मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों पर पथराव किया गया है, साथ ही पुलिस के साथ भी बदसलूकी की गई है, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है.

stone-pelting-on-medical-team-reached-to-investigate-corona
कोरोना जांच करने पहुंची मेडिकल टीम पर हमला

By

Published : Apr 2, 2020, 1:45 PM IST

इंदौर: कोणार्क नगर में मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों का कोराना संक्रमितों के परिजनों ने जोरदार विरोध किया है. बुधवार को टाट पट्टी बाखल में स्थानीय लोगों ने जांच करने पहुंची मेडिकल टीम पर पथराव किया, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है.

कोरोना जांच करने पहुंची मेडिकल टीम पर हमला

दरअसल, इंदौर के टाट पट्टी बाखल और सिलावटपुरा में एक वर्ग विशेष ने मेडिकल टीम और पुलिस पर न सिर्फ हमला किया, बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की.

संक्रमितों के क्वॉरेंटाइन से आक्रोशित वर्ग विशेष

प्रशासन ने रानीपुरा, टाट पट्टी बाखल, चंदन नगर, आजाद नगर, खजराना, मुंबई बाजार सहित छह से ज्यादा क्षेत्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया है. यहां लगातार संक्रमित मरीजों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है, जिसे लेकर वर्ग विशेष में खासा आक्रोश है.

इस दौरान आक्रोशित वर्ग विशेष के लोगों ने पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ दिए, साथ ही पुलिस और मेडिकल स्टाफ पर पथराव भी किया. इस घटना के बाद पुलिस ने यहां कई लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में शांति भंग करने की धाराओं में केस दर्ज किए हैं.

इस मामले में मौके पर पहुंची आशा कार्यकर्ता ने बताया कि इलाके के लोग स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासन का सहयोग नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details