रायपुर: इन दिनों छत्तीसगढ़ का पुलिस मुख्यालय एक तंबू से संचालित हो रहा है. इस तंबू में ही बैठकर डीजीपी अधिकारियों की बैठक लेते हैं और आम लोगों से मुलाकात करते हैं. इस तंबू से ही प्रदेश में पुलिस के लिए समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं.
DGP से ETV भारत की बातचीत राजधानी रायपुर में स्थित पुराने पुलिस मुख्यालय में इस दौरान एक तंबू खड़ा किया गया है. इस तंबू में एक टेबल, कुछ कुर्सियां और कूलर है. इसी तंबू में बैठकर डीजीपी डीएम अवस्थी प्रदेश की कानून व्यवस्था को संचालित करते हैं.
पढ़ें-शराब दुकान खोलने के फैसले का नेता प्रतिपक्ष ने किया विरोध, फैसले को बताया गलत
जवान धूप में कर रहे ड्यूटी इसलिए बैठे हैं तंबू में
जब डीजीपी डीएम अवस्थी से इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि आज हमारे जवान तपती धूप में चौक-चौराहों पर खड़े होकर जनता की सेवा में लगे हैं. इसलिए वे भी ऑफिस के बाहर तंबू में बैठकर अपने ऑफिस का कार्य संचालित कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन लोगों की सहूलियत के लिए लगाया गया तंबू
अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से यातायात के साधन बंद हैं. इस वजह से लोग नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में शहर के बीच स्थित पुराने पुलिस मुख्यालय में उन लोगों को मिलने सहूलियत होती है. वे यहां मुझसे आसानी से मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं. डीजीपी ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में पुलिस और जनता के बीच अच्छा रिश्ता बना हुआ है. इस वजह से यहां पर अन्य राज्यों की तरह पुलिस और लोगों के बीच विवाद झड़प मारपीट जैसी घटनाएं नहीं हुई है.
सरकार ने पहले ही कर ली थी तैयारी
कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों के विषय में डीजीपी ने बताया कि लॉकडाउन के पहले ही छत्तीसगढ़ में तैयारियां शुरू हो गई थी. छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण रोकने का प्रयास शुरू कर दिया था, जिसका परिणाम आज सामने है.
नक्सली मूवमेंट पर है नजर
इस समय नक्सली मुठभेड़ बढ़ गए हैं. इसे लेकर डीजीपी ने कहा कि उनकी हर हरकत पर लगातार नजर रखी जा रही है. जहां मूवमेंट का पता चलता है वहां कार्रवाई की जाती है.