छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, नारायणपुर में न्यूनतम तापमान दर्ज
छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड
By
Published : Dec 7, 2022, 9:44 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के बाद फिर एक बात प्रदेश में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन हो रहा है. बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 8.6 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि सबसे अधिक न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 16.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि नारायणपुर की तुलना में लगभग 8 डिग्री अधिक है. आने वाले दिनों में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ खत्म होने के बाद फिर एक बार उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन हो रहा है. जिसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है."