रायपुर:भाजपा राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. सरोज ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर आपत्ति जताई है. ताम्रध्वज साहू के इस्तीफे की मांग भी की है. सरोज ने ताम्रध्वज के बयान को छत्तीसगढ़ की नारी का अपमान बताया है. सरोज ने इस मामले में कार्रवाई ना करने पर सोनिया गांधी की मौन सहमति की भी बात लिखी है.
दरअसल कुछ दिन पहले राज्य की खस्ता हाल सड़कों की तरफ सरकार का ध्यान दिलाने के लिए सरोज पांडे ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उस पर बाद में छत्तीसगढ़ के गृह और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान दिया था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि सरोज पाण्डेय खराब सड़क के नाम पर एक गड्ढे में अपना चार्मिंग फेस लेकर फोटो खिंचवा रही हैं. जिसके बाद आज सरोज पांडे ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मंत्री के बयान आपत्ति जताते हुए शिकायत की है और ताम्रध्वज के इस्तीफे की मांग भी की है.