छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर में गांधी जयंती पर कांग्रेस ने निकाली सद्भावना पदयात्रा

By

Published : Oct 2, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 1:21 PM IST

गांधी जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में सद्भावना रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन और नेता मौजूद रहे.

रैली के दौरान बघेल

रायपुर: शांतिदूत महात्मा गांधी की आज पूरी दुनिया 150वीं जयंती मना रही है. इस मौके पर देश-दुनिया में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस कड़ी में आज सुबह 8:5 बजे राजधानी के जयस्तंभ चौक से गांधी मैदान तक सद्भावना पदयात्रा रैली निकाली गई. इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन और बच्चे मौजूद रहे.

सद्भावना पदयात्रा

इस अवसर पर बच्चे गांधी की थीम पर एक पदयात्रा निकाली गई इसमें लगभग 1000 बच्चे गांधी की वेशभूषा में शामिल हुए. सभी बच्चे राजधानी के अलग- अलग स्कूल से आए हुए थे. रैली के बाद गांधी मैदान में भजन का आयोजन भी किया गया. इसमें गांधी का प्रिय भजन गाया गया.

ये नेता रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और कई दिग्गज विधायक मौजूद रहे. इस मौके पर बघेल ने सभी को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के द्वारा किए गए कार्यों और उनके विचारों से सबको अवगत कराया. उन्होंने कहा कि गांधीजी हमें सीख देते हैं कि हमें कैसे सही राह पर चलना चाहिए और कैसे सद्भावना को अपनाना चाहिए.

इन योजनाओं की होगी शुरुआत

इस दौरान पीएल पुनिया ने भी महात्मा गांधी को याद करते हुए बच्चों को संबोधित किया. इसके साथ ही गांधी जयंती के उपलक्ष्य में गांव गरीब और आम लोगों को स्वास्थ्य पोषण सुविधा और बेहतर जीवनशैली देने के लिए पांच नई योजना की शुरुआत भी की जाएगी.

  • मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान
  • मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना
  • मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना
  • मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय
  • यूनिवर्सल पीडीएस स्कीम
Last Updated : Oct 2, 2019, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details