छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Sep 14, 2019, 8:56 AM IST

ETV Bharat / state

नान घोटाले में कांग्रेस ने पहले ही लिया था रमन सिंह का नामः रविंद्र चौबे

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने शिव शंकर के 164 का बयान दर्ज कराने के बाद कहा है कि कांग्रेस तो पहले से ही नान मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर आरोप लगाती रही है.

रविंद्र चौबे ने की नान घोटाले मामले में कार्रवाई की मांग

रायपुर: नान मामले में शिव शंकर भट्ट द्वारा दिए गए 164 के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. इस मामले को लेकर एक बार फिर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. इसी कड़ी में कृषि मंत्री ने कहा कि शिव शंकर के बयान से सब साफ हो गया है.

रविंद्र चौबे ने की नान घोटाले मामले में कार्रवाई की मांग

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने शिव शंकर के बयान का हवाला देते हुए कहा है कि कांग्रेस तो पहले से ही नान मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर आरोप लगाती रही है. यह 36000 करोड़ के घोटाले का मामला है, जिसे लेकर कांग्रेस ने सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ी. बावजूद इसके इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

सभी नामों को जांच के दायरे में लाया जाए
वहीं चौबे ने कहा कि अब शिव शंकर के बयान से साफ हो गया है कि नान मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह शामिल थे. ऐसे में शिव शंकर के बयान में जो भी नाम सामने आए हैं, उन्हें भी जांच के दायरे में लाया जाए और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details