छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रमन सिंह राजनांदगांव से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, दूसरी सीट से लड़ सकते हैं अभिषेक

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रमन सिंह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, वे राजनांदगांव से चुनाव लड़ सकते हैं, जिसका प्रतिनिधित्व उनके बेटे अभिषेक सिंह करते हैं.

By

Published : Feb 10, 2019, 5:20 AM IST

raman singh in loksabha election

जानकारी के मुताबिक बता दें अभिषेक को किसी अन्य सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. रमन सिंह इससे पहले 1999 में राजनांदगांव से निर्वाचित हुए थे और दिवंगत नेता व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री रहे थे.

ऐसी अटकलें हैं कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान विदिशा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, जिसका प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कर रही हैं. सुषमा ने अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है.

बता दें राजस्थान के साथ-साथ दोनों राज्यों के हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details