छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बघेल का बहीखाता: छत्तीसगढ़ में 15 हजार राजीव युवा मितान क्लब का होगा गठन

मंगलवार को बजट सत्र का 7वां दिन रहा और इस बार बजट में युवा और नई पीढ़ी के समुचित विकास को ध्यान में रखा गया है. जिसमें युवाओं के लिए राजीव युवा मितान क्लब के नाम से नई योजना की घोषणा की गई है.

rajeev yuva mitan club plan in chhattisgarh budget 2020 for sports
15 हजार राजीव युवा मितान क्लब का होगा गठन

By

Published : Mar 3, 2020, 11:13 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 2:01 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार को अपना दूसरा बजट सदन में पेश किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह बजट नई युवा पीढ़ी के निर्माण को समर्पित है, इसलिए इस बजट के मूल में युवा और नई पीढ़ी के समुचित विकास को ध्यान में रखा गया है. मुख्यमंत्री के पिटारे से युवाओं के लिए राजीव युवा मितान क्लब के नाम से नई योजना निकली है.

15 हजार राजीव युवा मितान क्लब का होगा गठन

इस योजना के तहत प्रदेश के विकास में युवाओं को भागीदार बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. प्रदेश भर में 15 हजार राजीव युवा मितान क्लब के गठन का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही युवा प्रतिभा की पहचान के लिए साथ ही उन्हें मंच प्रदान करने के लिए हर साल युवा महोत्सव का आयोजन कराने का ऐलान भी किया गया है. IIT, IIM और AIIMS जैसे राष्ट्रीय संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों का शैक्षणिक शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी. यह अपने आप में एक बड़ी घोषणा है. इसके साथ ही ये उम्मीद किया जा सकता है कि, इन घोषणाओं का लाभ प्रदेश का युवा वर्ग जरूर उठाएगा.

'खेल प्राधिकरण और सहायक राशि से मिलेगा सहयोग'

वहीं खिलाड़ियों ने बताया कि, 'खेल प्राधिकरण और सहायक राशि से उन्हें काफी सहयोग मिलेगा. ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल रहे हैं और उन्हें आगे की राह नजर नहीं आ रही है. ऐसे खिलाड़ियों को उभरने का मौका मिलेगा और सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने देश और राज्य का नाम वह रोशन करेंगे.'

वहीं सरकार ने खेलों के विकास की ओर भी इस बजट में प्रावधान रखा है. खास तौर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहती है. इसके लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान अलग से रखा गया है.

'बजट में जो खिलाड़ियों के लिए खुशी का पिटारा'
वरिष्ठ फुटबॉल कोच मुस्ताक अली प्रधान ने कहा कि, 'सरकार बनने के पहले जो भारतीय कांग्रेस कमेटी ने खिलाड़ियों से एक साथ चर्चा किया था. सभी तरह के खेलों से चर्चा करने के बाद बजट में प्रावधान किया गया. शुरू से ही उनकी भावना बता रही थी कि खिलाड़ियों के लिए सरकार जरूर कुछ करेगी. बजट में खिलाड़ियों के लिए बहुत खुशी की बात है कि सभी खेल के खिलाड़ियों का फायदा होगा और जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे उन्हें बड़ी राशि दी जाएगी.'

वैसे तो बजट के सभी क्षेत्रों में हुई घोषणा हो चाहे वह चिकित्सा का क्षेत्र हो या फिर शिक्षा टूरिज्म आदि का, सभी में दिए गए प्रावधानों से कहीं ना कहीं राज्य का युवा वर्ग प्रभावित होगा. उम्मीद है भूपेश सरकार का यह बजट प्रदेश के युवाओं के लिए विकास की नई राह खोलेगा.

Last Updated : Mar 4, 2020, 2:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details