छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Who Is Someshwar Ganjeer: जानिए कौन हैं सोमेश्वर गंजीर, जिनका भाषण सुन उछल पड़े सीएम भूपेश बघेल

Who Is Someshwar Ganjeer कला न तो उम्र की मोहताज है और न ही गरीबी अमीरी देखती है. 23 जुलाई को बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में कुछ ऐसा ही करिश्मा 19 साल के सोमेश्वर गंजीर ने कर दिखाया. युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सोमेश्वर ने ऐसा ओजस्वी भाषण दिया कि सीएम भूपेश बघेल भी उनके कायल हो गए.

Who Is Someshwar Ganjeer
जानिए कौन हैं सोमेश्वर गंजीर

By

Published : Jul 25, 2023, 5:58 PM IST

जानिए कौन हैं सोमेश्वर गंजीर

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल का युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम 23 जुलाई को रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में हुआ. कार्यक्रम में युवाओं के लिए सीएम ने कई घोषणाएं कीं, उनके प्राब्लम जाने और कई के तो मौके पर ही निराकरण कराए. लेकिन इन सबके बीच एक घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. कांकेर के सोमेश्वर गंजीर ने ऐसा दमदार भाषण दिया कि खुद सीएम उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ने लगे. गले लगाया. उनकी उम्र पूछकर बोले कि 25 के होते को टिकट दिलाने की कोशिश जरूर करता. इस घटना के बाद तो सोमेश्वर सोशल मीडिया पर छा गए. हर ओर उन्हीं के चर्चे. आइए हम भी जानते हैं कौन हैं सोमेश्नर गंजीर और उनके दमदार वक्ता होने का क्या राज है.

11 साल की उम्र से कर रहे हैं रामायण पाठ:सोमेश्वर कांकेर जिले के रहने वाले हैं. पिता के खेमनारायण गंजीर सरकारी स्कूल टीचर हैं तो वहीं मां सुलोचना गंजीर हाउसवाइफ हैं. बहन दामेश्वरी साहू कॉलेज की पढ़ाई कर रही हैं. दादा, परदादा और उनके पिता रामायण का पाठ करने के लिए दूसरे गांव का जाया करते थे. पिता के साथ बचपन में सोमेश्वर जाया करते थे. वहीं से उन्हें रामायण पाठ करने की प्रेरणा मिली और महज 11 साल की उम्र से रामायण का पाठ करते आ रहे हैं. सोमेश्वर को रामायण के सातों कांड- बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, सुंदरकांड, किस्किंधा कांड, लंकाकांड और उत्तरकांड की कथा और उनके श्लोक कंठस्थ हैं.

सीएम को बताई सपनों के छत्तीसगढ़ की ये खूबी:छत्तीसगढ़ में महिलाओं की केवल पूजा न हो, उनकी इज्जत और सम्मान भी हो. गरीबों को दान नहीं गरीबों को काम मिले. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास हो. छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर बनाया जाए. इसके अलावा सोमेश्वर ने अपने सपनों के छत्तीसगढ़ को सर्व मुखी यानी सभी क्षेत्र में सबसे अच्छा होना बताया. साथ ही भविष्य के छत्तीसगढ़ को वर्तमान से कई गुना ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद जताई. सोमेश्वर की जुबानी युवाओं के सपनों के छत्तीसरगढ़ की बातें सुनकर सीएम भी प्रभावित हुए. शाबाशी देते हुए सीएम ने सोमेश्वर को गले लगा लिया.

हम सरकार से यह उम्मीद करते हैं कि वह हमारे छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर ले जाकर हमारे लिए बेहतर कर सकें. इस राज्य से भुखमरी, बेरोजगारी, महंगाई जैसी समस्या को दूर करके छत्तीसगढ़ को बेहतर राज्य बनाएं. मैं एक स्टूडेंट हूं तो मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करूंगा. वोट देने के समय मैं पहले व्यक्ति को देखूंगा. यदि वह बेहतर कार्य कर सकेगा तभी मैं उसे वोट दूंगा. -सोमेश्वर गंजीर, कांकेर

Bhupesh Baghel Bhent Mulakat: युवाओं के साथ भेंट मुलाकात में भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए निकलेगी वैकेंसी
Cochlear Implant Surgery: रायपुर एम्स में वर्षा की हुई कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी, सीएम ने दिए थे निर्देश
Chhattisgarh Assembly Election: कांग्रेस की थाली के जवाब में कितनी कारगर होगी भाजपा की टिफिन पार्टी !

सिर्फ वक्ता नहीं कवि और रामायण वक्ता भी हैं सोमेश्वर: बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव पीजी काॅलेज धमतरी से बीएससी (मैथ) द्वितीय वर्ष के छात्र सोमेश्वर गंजीर आर्ट में भी रुचि रखते हैं. वो बहुत अच्छी पेंटिंग करते हैं. इसके अलावा सोमेश्वर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कवि सम्मेलन में भी हिस्सा लेते हैं. उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार भी मिले हैं. सोमेश्वर ने कोणार्क आर्मी ऑनलाइन रामायण में राज्य स्तर पर दो बार रामचरितमानस की कथा भी सुनाई है. वहीं इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल कर्नाटक में वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details