Congress Counterattack on Anurag Thakur: अनुराग ठाकुर के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- "अडानी के साथ देश को लूटने वाले दूसरों पर झूठे आरोप लगा रहे" - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Congress Counterattack on Anurag Thakur केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आरोपों पर कांग्रेस ने जोरदार पलटवार किया है. कांग्रेस के सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलने की जो श्रृंखला शुरू की है, उनके मंत्री अनुराग ठाकुर उसे आगे बढ़ाने आये थे. अडानी के साथ मिलकर देश को लूटने वाले दूसरों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के दौरे पर आये केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला था. कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के उन आरोपों का करारा जवाब दिया है. कांग्रेस के सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर पर मोदी के झूठ बोलने की श्रृंखला को आगे बढ़ाने की बात कही है. सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर अडानी के साथ मिलकर देश को लूटने का आरोप भी लगाया है.
"मोदी के झूठ की श्रृंखला को अनुराग बढ़ा रहे आगे": कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलने की जो श्रृंखला शुरू की है, उनके मंत्री अनुराग ठाकुर उसी झूठ की श्रृंखला को आगे बढ़ाने आये थे. अडानी के साथ मिलकर देश को लूटने का जो सिलसिला भाजपा ने शुरू किया है, उस पर पर्दा डालने दूसरों पर झूठे आरोप लगा रहे. सारा देश मोदी अडानी की मित्रता को जान रहा है.
धान खरीदी पर केंद्र के योगदान को बताया शून्य:सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, "अनुराग ठाकुर ने धान खरीदी पर एक बार फिर से झूठ बोला कि धान खरीदी केंद्र करती है, जबकि हकीकत यह है कि छत्तीसगढ़ में धान कांग्रेस सरकार खुद के दम पर खरीदती है. धान खरीदने में केन्द्र सरकार का एक पैसे का भी योगदान नहीं है. राज्य सरकार धान खरीदी मार्कफेड के माध्यम से करती है. इसके लिये मार्कफेड विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से ऋण लेती है तथा इस ऋण के लिये बैक गारंटी राज्य सरकार देती है. साथ ही धान खरीदी में जो घाटा होता है, उसको भी राज्य सरकार वहन करती है. पिछले साल मार्कफेड ने लगभग 35000 करोड़ का ऋण धान खरीदी के लिये लिया था.
इस साल 2800 रुपये क्विंटल दर पर धान खरीदेगी: सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया,"मोदी सरकार तो घोषित समर्थन मूल्य से 1 रूपये भी ज्यादा कीमत देने पर राज्य सरकार को धमकाती है कि वह राज्य से केन्द्रीय योजनाओं के लिये लगने वाला चावल नहीं खरीदेगी. अकेली छत्तीसगढ़ सरकार है, जो अपने धान उत्पादक किसानों को देश में सबसे ज्यादा कीमत देती है. छत्तीसगढ़ के किसानों को पिछले साल धान की कीमत 2640 मिली. जबकि उत्तर प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में तो किसानों को धान का मूल्य 1100 रूपये मिलता है. छत्तीसगढ़ देश का अकेला ऐसा राज्य है, जहां किसानों को प्रति एकड़ धान पर 9000 रूपये मिला है. अन्य फसल पर 10,000 रूपये की इनपुट सब्सिडी भी मिलती है. कांग्रेस सरकार में चालू खरीफ सीजन में 20 क्विंटल धान की खरीदी 2800 रुपये की दर पर की जायेगी."
कांग्रेस सरकार ने अपनी आवास योजना किया शुरू: सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, "अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री आवास पर भी झूठ बोला. गरीब विरोधी नीति के कारण केन्द्र की मोदी सरकार लगातार छत्तीसगढ़ की उपेक्षा कर रही है. राज्य के 7 लाख आवासों की प्रतीक्षा सूची को केन्द्र लंबे समय से रोके रखा है. जिसके कारण राज्य के आवासहीनों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को अनेकों बार पत्र लिखकर प्रतीक्षा सूची को क्लियर करने की मांग की. लेकिन राज्य के प्रति दुर्भावना के कारण भाजपा सरकार ने राज्य के आवासों को लटकाये रखा है. केन्द्र के इस दुर्भावनापूर्ण रवैये से राज्य की जनता को राहत देने मुख्यमंत्री भूपेश ने राज्य की अपनी आवास योजना शुरू की है. जिसमें 7 लाख आवासहीनों को भूपेश सरकार स्वयं आवास उपलब्ध करायेगी.
प्रधानमंत्री आवास योजना बंद करने के षडयंत्र का आरोप: सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया, "छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना का आबंटन केंद्र सरकार के पास फंड की कमी के चलते रद्द किया गया है. मोदी सरकार पीएम आवास योजना बंद करने का षडयंत्र कर रही. प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात में भी प्रधानमंत्री आवास योजना में मात्र 40 प्रतिशत काम हुए है. मध्यप्रदेश 30 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. ऐसे में भाजपा नेता मोदी सरकार के नाकामी पर पर्दा डालने झूठे आरोप लगा रहे है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 800 करोड़ के राज्यांश के भुगतान के बाद राज्य का आबंटन क्यों रद्द हुआ? एक भी भाजपा सांसद ने यह केंद्र से पूछने का साहस नहीं दिखाया.
"महादेव ऐप को मोदी-योगी सरकार का संरक्षण":सुशील आनंद शुक्ला ने महादेव ऐप पर भी अनुराग ठाकुर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि महादेव एप को भाजपा की केंद्र सरकार का संरक्षण है. जबकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने महादेव ऐप पर कार्रवाई किया है. महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है. केंद्र सरकार महादेव एप्प पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाती है? महादेव एप्प के संचालक को केंद्र सरकार दुबई से क्यों नहीं पकड़ती है? महादेव एप्प मामले में देश में सबसे ज्यादा कार्रवाई छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है. नोएडा में जब छत्तीसगढ़ सरकार महादेव ऐप के आरोपी को पकड़ने गयी, तो योगी सरकार की पुलिस ने आरोपियों को बचाने छत्तीसगढ़ पुलिस पर कार्रवाई कर दिया था. महादेव एप्प को योगी और मोदी का सरंक्षण है."
रमन की टीम पर लगाया करोड़ के घोटाले का आरोप:सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, "अनुराग ठाकुर भ्रष्टाचार पर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे. छत्तीसगढ़ के रमन सिंह और उनके सहयोगियों के भ्रष्टाचार पर क्यों मौन है? रमन एंड कंपनी ने 15 सालों में 1 लाख करोड़ का घोटाला किया था. गरीबों के राशन का महाघोटाला 36000 करोड़ के नान घोटाले की जांच क्यों नहीं करवाते? 6200 करोड़ के चिटफंड घोटाले की जांच क्यों नहीं करवाते? प्रधानमंत्री जी रमन राज के शराब के 4400 करोड़ के घोटाले की जांच कब करायेंगे? पनामा पेपर वाले अभिषेक सिंह की जांच क्यों नहीं करवाती केंद्र सरकार? छत्तीसगढ़ में 15 साल में गौमाता के नाम पर भाजपा नेताओं ने 1677 करोड़ का घपला किया, प्रधानमंत्री इस पर कुछ तो करें? इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक के गुनाहगार भाजपा नेताओं पर भाजपा कब कार्रवाई करेगी?"
"मोदी सरकार छत्तीसगढ़ से लेती ज्यादा है, देती कम है":सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, "अनुराग ठाकुर ने आज छत्तीसगढ़ की जनता पर अहसान जताया कि छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र सहयोग करता है. जबकि हकीकत यह है कि छत्तीसगढ़ में केंद्र लेता ज्यादा है, देता कम है. छत्तीसगढ़ से केन्द्र को विभिन्न मदों से सेन्ट्रल, जीएसटी, इनकम टैक्स, पेट्रोलियम पदार्थो पर सेन्ट्रल एक्साईज, कोल खनन, आयरन ओर बाक्साईट टिन के खनन से तथा रेल भाड़ा से पिछले पांच सालों में 4 लाख 61 हजार 908.66 करोड़ रुपये वसूला है. इन पांच सालों में राज्य के हिस्से में 1 लाख 92 हजार 190.76 करोड़ रुपये मिला. वसूली गयी राशि से 2 लाख 69 हजार 717.93 रुपये कम मिला. इसमें भी विभिन्न मदों में केन्द्र राज्य के हिस्से का 55000 हजार करोड़ अभी तक नहीं दिया है. कुल राशि राज्य को मात्र 1 लाख 37 हजार 190.76 करोड़ ही मिली है. जितना केंद्र से मिला है, उससे ज्यादा 1.70 लाख करोड़ तो कांग्रेस सरकार ने अकेले किसानों के ऊपर खर्च किया है.
छत्तीसगढ़ में विधानभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. बीजेपी लगातार भ्रष्टाचार के आरोप कांग्रेस सरकार पर लगा रही है. तो वहीं कांग्रेस भी बीजेपी के 15 सालों को लेकर हमलावर है. अब आने वाले दिनों में चुनाव के नजदीक आते आते वार पलटवार का दौर बढ़ती जायेगी.