रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भाजपा के दो बड़े नेताओं पर कई सवाल दागे. एक ही पार्टी के दो नेताओं का बयान अलग होने पर सीएम ने कटाक्ष किया कि आखिरकार सही कौन बोल रहा है. 12 आदिवासी जातियों को लोकसभा राज्यसभा में जो विधेयक पारित हुआ है. उसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जी का जो बयान है, जो ट्वीट किया है उसमें लिखा है कि 72 हजार लोगों को लाभ मिलेगा. दूसरी तरफ अरुण साव कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में 10 लाख आदिवासियों को इसका लाभ मिलेगा. दोनों में कौन सही है?
आदिवासियों के हित में कांग्रेस ने किया काम:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुताबिक पिछले सरकार में अनुसूचित जनजाति का अधिकार छीना गया था. लाखो एकड़ जमीन आदिवासियों से छीन कर कॉर्पोरेटरों को दिया गया है. सामुदायिक वनधिकार का एक पट्टा नहीं दिया. हमने 4000 समुदायिक वन अधिकार का पट्टा दिया और 18 लाख सेक्टर जमीन हमने दी. आदिवासी हित के लिए कांग्रेस सरकार चाहे इंदिरा जी के समय की बात हो, चाहे उसके बाद की बातें, आदिवासियों के हित में लगातार काम होता रहा है.
एक विज्ञापन अभी बीजेपी के द्वारा चल रहा है, मुफ्त राशन गारंटी, मुफ्त वैक्सिंग गारंटी, 5 लाख लोगों को मुफ्त इलाज, जन औषधि केंद्र में सस्ती दवाइयां पक्का, घर बनाकर लखपति बनाने की. पहली बात तो ये है कि यूपीए सरकार के समय ही 2008 में यह पांच गारंटी यूपीए सरकार ने दी. इसमें शिक्षा, रोजगार, सूचना का अधिकार उसी के तहत 2008 में ही यह कार्यक्रम चल रहा था. यह बात अलग है कि रमन सिंह पहले 35 किलो देते थे. उसको बाद में 7 किलो कर दिए. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़