छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में जर्जर पानी की टंकियां बनी खतरे का सबब, निगम ने तोड़ी पहली टंकी

रायपुर नगर निगम की टीम ने शहर में गुरूवार को जर्जर हो चुकी एक पानी की टंकी को तोड़ा. रायपुर नगर निगम जोन कार्यालय 8 के कमिश्नर के मुताबिक, पिछले 5 सालों से यह पानी टंकी पूरी तरह से उपयोग में नहीं थी. एक लाख लीटर पानी की क्षमता वाली पुरानी टंकी को अभियानपूर्वक और योजनाबद्ध तरीके से तोड़ा गया है.

By

Published : Jul 29, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 11:08 PM IST

dilapidated water tanks
जर्जर पानी की टंकियां

रायपुर: नगर निगम रायपुर में कई पानी की टंकियां जर्जर पड़ी हुई हैं और ये लंबे समय से उपयोग में भी नहीं है. लिहाजा अब यह टंकियां खबरे का सबब बनती जा रही थी. खतरे को भांपते हुए रायपुर नगर निगम की टीम ने वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 के हीरापुर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित एक टंकी को ब्लास्ट करके तोड़ दिया है. यह काम नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ.

जर्जर पानी की टंकियां

रायपुर नगर निगम जोन कार्यालय 8 के कमिश्नर के मुताबिक, पिछले 5 वर्षों से यह पानी टंकी पूरी तरह से उपयोग में नहीं थी. एक लाख लीटर पानी की क्षमता वाली पुरानी टंकी को अभियानपूर्वक और योजनाबद्ध तरीके से तोड़ा गया है. इसके अलावा नगर निगम के अंतर्गत बहुत सी ऐसी पानी की टंकियां हैं, जो लंबे समय से उपयोग में नहीं लाई जा रही. ये जर्जर होती जा रही हैं और जर्जर हो रही पानी की टंकियों से किसी प्रकार का नुकसान न हो मद्देनजर इसके इन्हें तोड़ने का काम किया जा रहा है.

अनोखा नजारा : एक साथ दिखे 3000 से ज्यादा मृग, पीएम मोदी हुए रोमांचित

नगर निगम जोन 8 के कमिश्नर अरुण ध्रुव ने बताया कि 30 जुलाई को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच वार्ड नम्बर 1 के हीरापुर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में 5 साल पुरानी 2 जर्जर हो चुकी पानी टंकियों को ब्लास्टिंग करके तोड़ी जाएगी. इस दौरान संबंधित सड़क और नजदीक वाली सड़क का यातायात आधे घंटे के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने कहा कि गुरूवार को भी पुरानी जर्जर अनुपयोगी पानी टंकी तोड़े के कारण आधे घंटे की अवधि के लिए सड़क एवं नजदीक की सड़कों का यातायात प्रभावित हुआ.

Last Updated : Jul 29, 2021, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details