छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: बीजेपी के 32 बागी निष्कासित, 7 के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा

भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं के विरोध और पार्टी लाइन से अलग निर्दलीय नामांकन दाखिल करने को गंभीरता से लिया है. बीजेपी ने 32 बागियों को निष्कासित और 7 के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय, रायपुर.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय, रायपुर.

By

Published : Dec 20, 2019, 7:40 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 12:17 PM IST

रायपुर: नगरीय निकाय चुनावों में सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं अपने-अपने हिसाब से अपने-अपने इलाके में टिकट की मांग की, लेकिन पार्टी ने अपने हिसाब से ही टिकट बांटे. जिन्हें टिकट मिला वे तो प्रचार-प्रसार में जुट गए, लेकिन जिन्हें नहीं मिला वो विरोध करने लगे. कुछ ने तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया.

बीजेपी के 32 बागी निष्कासित

भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं के विरोध और पार्टी लाइन से अलग निर्दलीय नामांकन दाखिल करने को गंभीरता से लिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने सख्त एक्शन लेते हुए पार्टी से इन कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखाते हुए निष्कासित कर दिया है.

निष्कासित सदस्यों के नाम-

  • वार्ड-1 से दुर्गा राजेश सोनी
  • वार्ड-2 मनोज डांडे
  • वार्ड-4 से सुमित्रा जितेन्द्र साहू
  • वार्ड-5 से रघुवर दयाल वर्मा
  • वार्ड-8 से गोपेश कुमार साहू
  • वार्ड-12 से नंदकुमार जंघेल
  • वार्ड-17 से मंजू सेन
  • वार्ड-23 से घासीराम बागा और मनोज दास
  • वार्ड-24 खेमलाल साहू
  • वार्ड-25 हरपाल सिंह भामरा
  • वार्ड-30 से ऋतु सिंह शर्मा
  • वार्ड-35 से संजय सोलंकी
  • वार्ड-36 से रोशनी साहू और हासीब कुरैशी
  • वार्ड-38 जवा सोनकर
  • वार्ड-39 से अमरचंद बंसल
  • वार्ड-43 से रमेश यदु
  • वार्ड-44 से जयश्री शुक्ला और शकुन सोनी
  • वार्ड-45 से लक्ष्मी गिरधर रावत और प्रतिभा घनश्याम सोनी
  • वार्ड-47 से संजना संतोष हियाल और निशा प्रधान ठाकुर वार्ड-49 से कामिनी वर्मा
  • वार्ड-50 से बनमाली छूरा और धनीराम साहू
  • वार्ड-52 से श्रद्धा गोविंद मिश्रा, नीरा चंद्राकर और कामिनी वर्मा
  • वार्ड-54 से उमा चन्द्रहास निर्मलकर
  • वार्ड-56 से राकेश दत्ता और टेकेन्द्र कुमार साहू
  • वार्ड-57 से राजकुमार वाडिया (अप्पू)
  • वार्ड-58 से नीतू राजेश सोनी और नेहा खूबचंद साहू
  • वार्ड-60 से कावेरी साहू
  • वार्ड-62 से ऋषि कुमार साहू
  • वार्ड-63 से प्रमोद कुमार साहू
  • वार्ड-67 से हेमकिशोर भरने
  • वार्ड-68 से किशोर पटले, मनोज कुमार केशरवानी
  • वार्ड-70 से कामेश सिंह ठाकुर और नवीन देवागन के नाम शामिल हैं.

अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए नाम प्रेषित-
बीजेपी के सक्रिय सदस्यों के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रदेश कार्यालय को नाम भेजा गया है.

  • सिविल लाइन मंडल से श्याम चावला
  • भनपुरी मंडल से बबला धीवर
  • रामसागर पारा मंडल से अम्बिका ठाकुर
  • सिविल लाईन मंडल से विवेक वर्धन
  • सदर बाजार मंडल से गिरधर राव राउत
  • धर्मेन्द्र राव राउत
  • कैलाश राव राउत
Last Updated : Dec 20, 2019, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details